करो कृपा गजांन्द प्यारे Karo Kripa Gajanand Pyare
करो कृपा गजांन्द प्यारे,
करो कृपा गजांन्द प्यारे,
मैया गौरा के राज दुलारे,
भोले बाबा के अंखियों के तारे,
मेरे पूर्ण करो काम सारे।
विद्या बुद्धि के तुम हो दाता,
संग रहती शारदा माता,
रिद्धि सिद्धि चरण पखारे,
मेरे पूर्ण करो काम सारे,
करो कृपा गजांन्द प्यारे,
मैया गौरा के राज दुलारे।
सबसे पहले हम तुमको मनाये,
गाके सुन्दर भजन रिझावे,
मैं मूर्ख और अज्ञानी,
मेरे ज्ञान भरो भंडारे,
करो कृपा गजांन्द प्यारे,
मैया गौरा के राज दुलारे।
जिसपे नजर तुम्हारी होती,
उसकी किस्मत कभी ना सोती,
जो दिल से तुम पुकारे,
उसके खुल जाये सारे द्वारे,
करो कृपा गजांन्द प्यारे,
मैया गौरा के राज दुलारे।
करो कृपा गजांन्द प्यारे,
करो कृपा गजांन्द प्यारे,
मैया गौरा के राज दुलारे,
भोले बाबा के अंखियों के तारे,
मेरे पूर्ण करो काम सारे।
karo kripa gajanand pyare || करो क्रिपा गजांन्द प्यारे || #ganashbhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं