गाने का संगीत मेरे प्रेमी यीशु की प्रशंसा करता है और गाते हैं "गुनाहों में लिपटा हुआ मैं, तूने सहारा दिया, हमारे प्रेम की खातिर पुत्र का बलिदान किया।" गाना बताता है कि मैं गुनाहों में लिपटा हुआ था, लेकिन यीशु ने मेरे लिए सहारा दिया था और अपने पुत्र का बलिदान करके मेरे प्रेम की खातिर सहायता की थी। गाना यह भी दिखाता है कि मैं भटका हुआ था, लेकिन यीशु की मोहब्बत ने मेरे ऊपर आशीर्वाद बना दिया था। यीशु मेरे प्यारे मसीहा हैं, जो शांति का दाता हैं और मेरे लिए मार्गदर्शक हैं।
गुनाहों में लिपटा हुआ मैं
गुनाहों में लिपटा हुआ मैं, तूने सहारा दिया, हमारे प्रेम की ख़ातिर, पुत्र का बलिदान किया।
तेरे प्रेम से भटका हुआ मैं, गुनाहों मे लिपटा हुआ, मैंने तुझको पुकारा मेरे येशु, तूने आशीषित किया।
मेरे प्यारे मसीहा, शांति का तू है दाता, मै भटका हुआ, येशु मार्ग बताता गुनाहों में लिपटा हुआ मैं, तूने सहारा दिया, हमारे प्रेम की ख़ातिर, पुत्र का बलिदान किया।
सामर्थ्य तेरा प्रभु मेरे ईश्वर, कोई ना जान पाया, मूसा के द्वारा भटके हुओ को, लाल सागर पार कराया,
तेरा वचन प्रभु, अविनासी है, चट्टानों मे लिखा तू, बलशाली है, गुनाहों में लिपटा हुआ मैं, तूने सहारा दिया, हमारे प्रेम की ख़ातिर, पुत्र का बलिदान किया।
Gunahon mein lipata hua main, Tune sahara diya, Hamare prem ki khaatir, Putra ka balidaan kiya.
Tere prem se bhatka hua main, Gunahon mein lipata hua, Maine tujhko pukara mere Yeshu, Tune aashishit kiya.
Mere pyaare Masiha, Shanti ka tu hai data, Main bhatka hua, Yeshu marg batata Gunahon mein lipata hua main, Tune sahara diya, Hamare prem ki khaatir, Putra ka balidaan kiya.
Samarthya tera Prabhu mere Ishwar, Koi na jaan paaya, Moosa ke dwara bhatke huo ko, Laal sagar paar karaya,
મેરે પ્યારે મસીહા, શાંતિ કા તૂ હૈ દાતા, મૈં ભટકા હુઆ, યેશુ માર્ગ બતાતા. ગુનાહોં મેં લિપટા હુઆ મૈં, તૂને સહારા દિયા, હમારે પ્રેમ કી ખાતિર, પુત્ર કા બલિદાન કિયા.
સામર્થ્ય તેરા પ્રભુ મેરે ઈશ્વર, કોઈ ના જાન પાયા, મૂસા કે દ્વારા ભટકે હુઓ કો, લાલ સાગર પાર કરાયા. તેરા વચન પ્રભુ, અવિનાશી હઈ, ચટ્ટાનો મેં લિખા તુ, બળશાલી હઈ, ગુનાહોં મેં લિપટા હુઆ મૈં, તુને સહારા દિયા, હમારે પ્રેમ કી ખાતિર, પુત્ર કા બલિદાન કિયા.
गुनाहों में लिपटा हुआ मैं - I am wrapped up in sins तूने सहारा दिया - You gave me support हमारे प्रेम की ख़ातिर - For the sake of our love पुत्र का बलिदान किया। - You sacrificed your son.
तेरे प्रेम से भटका हुआ मैं - I, who was lost, with your love गुनाहों में लिपटा हुआ - Wrapped up in sins मैंने तुझको पुकारा मेरे येशु - I called out to you, my Jesus तूने आशीषित किया। - You blessed me.
मेरे प्यारे मसीहा - My beloved Messiah शांति का तू है दाता - You are the giver of peace मै भटका हुआ - I am lost येशु मार्ग बताता - Jesus shows the way. गुनाहों में लिपटा हुआ मैं - I am wrapped up in sins तूने सहारा दिया - You gave me support हमारे प्रेम की ख़ातिर - For the sake of our love पुत्र का बलिदान किया। - You sacrificed your son.
सामर्थ्य तेरा प्रभु मेरे ईश्वर - Your power, Lord, my God कोई ना जान पाया - No one can comprehend it मूसा के द्वारा भटके हुओ को - Those who were lost, like Moses लाल सागर पार कराया - You led them across the Red Sea.
तेरा वचन प्रभु - Your word, Lord अविनासी है - is eternal चट्टानों मे लिखा तू - You wrote it on the rocks बलशाली है - It is powerful.
गुनाहों में लिपटा हुआ मैं - I am wrapped up in sins तूने सहारा दिया - You gave me support हमारे प्रेम की ख़ातिर - For the sake of our love पुत्र का बलिदान किया। - You sacrificed your son.