कृष्ण है विस्तार यदि तो सार है राधा लिरिक्स Krishn Hai Vistaar Lyrics

कृष्ण है विस्तार यदि तो सार है राधा लिरिक्स Krishn Hai Vistaar Lyrics,

 
कृष्ण है विस्तार यदि तो सार है राधा लिरिक्स Krishn Hai Vistaar Lyrics

कृष्ण की हर बात का,
आधार है राधा,
राधा बिना कृष्ण नहीं,
कृष्ण बिना नहीं राधा,
जिस कण में राधा बसी,
उस कण में बसे हैं कृष्ण सदा से,
राधा राधा राधा राधा,
कृष्ण कृष्ण कृष्ण,
राधाकृष्ण, राधाकृष्ण,
राधाकृष्ण कृष्ण कृष्ण,
राधाकृष्ण, राधाकृष्ण,
राधाकृष्ण कृष्ण कृष्ण।

कृष्ण है वंशी तो,
राधा तान मतवारी,
कृष्ण है सृष्टा तो,
राधा सृष्टि है सारी,
कृष्ण बिना राधा का,
होना कहां संभव है,
कृष्ण यदि परमानंद,
तो राधा उत्सव है,
राधाकृष्ण, राधाकृष्ण,
राधाकृष्ण कृष्ण कृष्ण।

शब्द है कृष्णा तो,
उसका अर्थ है राधा,
कृष्ण की शक्ति है,
और समर्थ है राधा,
कण कण में है राधे,
कण कण में कृष्णा है,
ये ही परम तृप्ति है,
बाकी सब तृष्णा है,
राधाकृष्ण, राधाकृष्ण,
राधाकृष्ण कृष्ण कृष्ण।

कृष्ण के हर रोम में है,
राधिका प्यारी,
राधा के तन मन में,
बसते कृष्ण बनवारी,
राधा के अधरों पर,
कृष्ण का है नाम सदा,
इक दुजे में दोनों,
पाते है विश्राम सदा,
युगों से,
राधा राधा राधा राधा,
कृष्ण कृष्ण कृष्ण....  
राधाकृष्ण, राधाकृष्ण,
राधाकृष्ण कृष्ण कृष्ण,
राधाकृष्ण, राधाकृष्ण,
राधाकृष्ण कृष्ण कृष्ण।।

राधा राधा राधा राधा,
कृष्ण कृष्ण कृष्ण,
राधाकृष्ण, राधाकृष्ण,
राधाकृष्ण कृष्ण कृष्ण,
राधाकृष्ण, राधाकृष्ण,
राधाकृष्ण कृष्ण कृष्ण।
कृष्ण की हर बात का,
आधार है राधा,
राधा बिना कृष्ण नहीं,
कृष्ण बिना नहीं राधा,
जिस कण में राधा बसी,
उस कण में बसे हैं कृष्ण सदा से,

तेरे ही भरोसे मेरी नैया रे कन्हैया मेरे साँवरिया | Shyam Bhajan RadhaKrishn | Krishn Hain Vistaar | Surya Raj Kamal | Title Song | Lyrical Kumar Shiva | Full HD Video

Video Created By - Rinku Bharti
Music Composer - Surya Raj Kamal
Lyrics - Shekhar Astitwa
Singer - Bharat Kamal & Gul Saxena

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


+

एक टिप्पणी भेजें