तेरे ही भरोसे मेरी नैया रे कन्हैया

तेरे ही भरोसे मेरी नैया रे कन्हैया

तेरे ही भरोसे मेरी नैया रे कन्हैया Tere Hi Bharose Meri Naiya Lyrics
 
तेरे ही भरोसे मेरी नैया रे कन्हैया,
चाहे पार करो या मझदार,
डुबो मेरे सांवरिया।

टूटी फूटती नांव मेरी ये,
मुझसे ना खेई जाये,
नदियां गहरी नाव पुरानी,
कैसे पार लगाए हो,
हाथ लगा दो थोड़ा बड़ा दो,
फिर शयद चल जाये हो,
पार लगाना तेरा काम रे खिवैया,
चाहे पार करो या मझदार,
डुबो मेरे सांवरिया।
तेरे ही भरोसे मेरी नैया रे कन्हैया।

अगर मेरी नाव ये डूब गई तो,
तुझसे ज़माना पूछेगा,
चुप रहेगा या कोई बहाना,
फिर से तुझको सूझेगा,
लाज लूटी अगर तेरे होते,
कैसे मुँह तू दिखायेगा,
जो तू करेगा स्वीकार रे कन्हैया,
चाहे पार करो या मझदार,
डुबो मेरे सांवरिया।
तेरे ही भरोसे मेरी नैया रे कन्हैया।

ना मुझे खुशियों की चिंता
ना गम मुझे सताते है,
मेरी किस्मत के दुःख मुझमे
ये विश्वास जगाते है,
देख रहा सब तू भी बाबा,
कैसे दुःख विष पीते है,
रूभी रिधम तो तेरी शरण कन्हैया।
चाहे पार करो या मझदार,
डुबो मेरे सांवरिया।
तेरे ही भरोसे मेरी नैया रे कन्हैया।

तेरे ही भरोसे मेरी नैया रे कन्हैया,
चाहे पार करो या मझदार,
डुबो मेरे सांवरिया।

तेरे ही भरोसे मेरी नैया रे कन्हैया मेरे साँवरिया | Shyam Bhajan | Kumar Shiva | Full HD Video

Song: Tere Hi Bharose Meri Naiya
Singer: Kumar Shiva
Music: Nizam Khan
Lyricist: Ruby Garg (Ruby Ridham) 9717612115
Cinematography : Keshav Arts ( 9799335105)

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post