ले हर एक सांस, मेरी नाम तेरा, दुर्गे दुर्गे मां दुर्गे, तेरे ही दम से हो, काम मेरा, दुर्गे दुर्गे मां दुर्गे, ले हर एक सांस, मेरी नाम तेरा, तेरे ही दम से हो, काम मेरा, शेरों की करे सवारी, शक्ति हर सौदाई, रखना सदा हाथ, थाम मेरा।
तुझसे ही लौ मेरी, दिन की महागौरी, तेरी साधना ही मेरे, सपनों की लोरी, तुझसे ही लौ मेरी, दिन की महागौरी, तेरी साधना ही मेरे, सपनों की लोरी, बिन मांगे हर सुख, तूने दिया, मेरे सब कष्टों का, नाश किया, है झुका शीश तेरे, धाम मेरा।
तू भवानी भाविनी, मृणलोचनी नारायणी, भुवनेश्वरी परमेश्वरी, जगतेश्वरी राजेश्वरी, तू कालकी काली भी तू, सर्वेश्वरी महेश्वरी, भव्य भव्या भाव्या भी तू, कौनसा लूं अब नाम तेरा।
Song Title:Maa Durge Singer: Vijay Vatsal Lyrics: Ayaz Kohli Music Composer: Shantanu Dutta Song programmed & mixed by: Titu Song mastered by: Aftab Khan at Headroom Studio Live Indian Stick Percussion: Pratap Rath आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं