सांवरिया को अपना बनाकर तो देखो

सांवरिया को अपना बनाकर तो देखो

मंदिर के अंदर जिन्हे तुमने देखा,
उन्हें मन के अंदर बिठाकर तो देखो,
दुनिया को अपना बनाकर तो देखा,
सांवरिया को अपना बनाकर तो देखो,
मंदिर के अंदर जिन्हे तुमने देखा,
उन्हें मन के अंदर बिठाकर तो देखो।

तेरी पल में झोली ये भर देंगे बाबा,
दुख दर्द ज़िन्दगी के हर लेंगे बाबा,
मिलेगा तुम्हे भी इन्ही से सहारा,
चौखट पे दामन फैला कर तो देखो,
मंदिर के अंदर जिन्हे तुमने देखा,
उन्हें मन के अंदर बिठाकर तो देखो।

बिगाड़ेगा क्या तुम्हारा,
दुखो का समंदर,
हारे के सहारे हैं मेरे श्याम सुन्दर,
बदल देंगे तक़दीर पल में तुम्हारी,
चरणों में सर को झुका कर तो देखो,
मंदिर के अंदर जिन्हे तुमने देखा,
उन्हें मन के अंदर बिठाकर तो देखो।

अवध में धनुष बाण धारे हुए हैं,
वही वृन्दावन में बंसी बजाते,
वही राजेश्वर हैं यही श्याम बाबा,
पर्दा भरम का हटा कर तो देखो,
मंदिर के अंदर जिन्हे तुमने देखा,
उन्हें मन के अंदर बिठाकर तो देखो।

मंदिर के अंदर जिन्हे तुमने देखा,
उन्हें मन के अंदर बिठाकर तो देखो,
दुनिया को अपना बनाकर तो देखा,
सांवरिया को अपना बनाकर तो देखो,
मंदिर के अंदर जिन्हे तुमने देखा,
उन्हें मन के अंदर बिठाकर तो देखो।
 


सांवरिया को अपना बनाकर तो देखो | Shyam Bhajan| Niranjan Acharya | Sanwariya Ko Apna Banakar To Dekho

Next Post Previous Post