महलों में गूंजे जयकारे जन्मे हैं हनुमान प्यारे Mahalo Me Guje Lyrics
खुशियों से झूमें जग सारे,
जन्मे हैं हनुमान प्यारे,
महलों में गूंजे जयकारे,
जन्मे हैं हनुमान प्यारे।
चैत मास पूनम अलबेला,
चतुर्दशी तिथि मंगल बेला,
भोर के चमके हैं तारे,
के जन्मे हैं हनुमान प्यारे,
महलों में गूंजे जयकारे,
जन्मे हैं हनुमान प्यारे।
मां अंजनी का लाल है जाये,
राजा केसरी अति हर्ष आये,
बाजे हैं शंख नगाड़ा,
जन्मे हैं हनुमान प्यारे,
महलों में गूंजे जयकारे,
जन्मे हैं हनुमान प्यारे।
रेशम की डोरी,
चंदन का पलना,
जुग जुग जीवे,
अंजनी को ललना,
जग में करे उजियारे,
जन्मे हैं हनुमान प्यारे,
महलों में गूंजे जयकारे,
जन्मे हैं हनुमान प्यारे।
कोटी सूर्य सा मुखड़ा चमके,
अंग अंग से अतिबल,
या को दमके,
चंचल नैना मतवाले,
जन्मे हैं हनुमान प्यारे,
महलों में गूंजे जयकारे,
जन्मे हैं हनुमान प्यारे।
रुद्र ग्यारहवें शिव अवतारी,
मोहक छवि पर जग बलिहारी,
रूप कपीस का धारे,
के जन्मे हैं हनुमान प्यारे,
महलों में गूंजे जयकारे,
जन्मे हैं हनुमान प्यारे।
चारों दिशायें मंगल गांवे,
सुर नर नारी दर्शन पावै,
सजी है गांव चौबारे,
के जन्मे हैं हनुमान प्यारे,
महलों में गूंजे जयकारे,
जन्मे हैं हनुमान प्यारे।
खुशियों से झूमें जग सारे,
जन्मे हैं हनुमान प्यारे,
महलों में गूंजे जयकारे,
जन्मे हैं हनुमान प्यारे।
MEHLAN ME GOONJE JAIKARE JANME HAI HANUMAN PYARE
Singer : Pamela Jain
Lyrics : Devendra Rana
Music: Samuel Paul
Graphics : Wings Music
Music Label : Wings Musicआपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं