सारी दुनिया से अपने, अंदाज निराले हैं, हम खाटूवाले हैं, हम खाटूवाले हैं।
जबसे तेरे दर पे हूं आया, जीवन ये महकाया, करके तेरा दर्शन बाबा, रोम रोम हर्षाया,
छोड़ के दुनियादारी, पीते रस के प्याले हैं, हम खाटूवाले हैं हम खाटूवाले हैं, बाबा के प्यारे हैं हम खाटूवाले हैं, हम खाटूवाले हैं हम खाटूवाले हैं, हम खाटूवाले हैं हम खाटूवाले हैं।
रींगस से खाटू तक बाबा, पैदल चल के आया, श्याम कुंड में डुबकी लगाकर, मेरा मन हर्षाया, बड़े ही प्यारे भजन,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
श्याम को सुनाने वाले हैं हम खाटूवाले हैं हम खाटूवाले हैं, बाबा की प्यारे हैं हम खाटूवाले हैं, हम खाटूवाले हैं हम खाटूवाले हैं, हम खाटूवाले हैं हम खाटूवाले हैं।
हर फागुन में खाटू धाम में, मेला भरता आया, सारी दुनिया से तेरे, भक्तों का रेला आया, साहिल इस फागुन में, हम भी गाने वाले हैं,
हम खाटूवाले हैं हम खाटूवाले हैं, बाबा की प्यारे हैं हम खाटूवाले हैं, हम खाटूवाले हैं हम खाटूवाले हैं, हम खाटूवाले हैं हम खाटूवाले हैं।
सारी दुनिया से अपने, अंदाज निराले हैं, हम खाटूवाले हैं, हम खाटूवाले हैं।
Hum Khatuwale Hain | सारी दुनिया से अपने अंदाज़ निराले हैं | Baba Shyam Bhajan | Sahil Sharma | HD