मैया मुझको ऐसा घर दो, जिसमें तुम्हारा मन्दिर हो, हे माँ मुझको ऐसा घर दे, जिसमे तुम्हारा मंदिर हो, ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी, तुम मंदिर के अन्दर हो, हे माँ हे माँ हे माँ हे माँ,
जय जय माँ जय जय माँ।
इक कमरा जिसमे तुम्हारा, आसन माता सजा रहे, हर पल हर क्षण भक्तो का, वहां आना जान लगा रहे, छोटे बड़े का माँ उस घर में, एक सामान ही आदर हो, ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी, तुम मंदिर के अन्दर हो, हे माँ मुझको ऐसा घर दे,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
जिसमे तुम्हारा मंदिर हो।
इस घर से कोई भी खाली, कभी सवाली जाये ना, चैन ना पाऊं तब तक दाती, जब तक चैन वो पाये ना, मुझको दो वरदान दया का, तुम तो दया का सागर हो, ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी, तुम मंदिर के अन्दर हो, हे माँ मुझको ऐसा घर दे,
जिसमे तुम्हारा मंदिर हो।
मैया मुझको ऐसा घर दो, जिसमें तुम्हारा मन्दिर हो, हे माँ मुझको ऐसा घर दे, जिसमे तुम्हारा मंदिर हो, ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी, तुम मंदिर के अन्दर हो, हे माँ हे माँ हे माँ हे माँ, जय जय माँ जय जय माँ।
Maiya Mujhko Aisa Ghar Do Jisme Tumhara Mandir Ho| मैया मुझको ऐसा घर दो जिसमें तुम्हारा मन्दिर हो | Songs : Maiya Mujhko Aisa Ghar Do