मांगा है मैंने भोले से वरदान एक ही लिरिक्स

मांगा है मैंने भोले से वरदान एक ही लिरिक्स Manga Hai Maine Bhole Lyrics

 
मांगा है मैंने भोले से वरदान एक ही लिरिक्स Manga Hai Maine Bhole Lyrics

मांगा है मैंने भोले से,
वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी,
मांगा है मैंने भोले से,
वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी।

जिस पर प्रभु का हाथ था,
वो पार हो गया,
जो भी शरण में आ गया,
उद्धार हो गया,
जिसका भरोसा,
भोले पर डूबा कभी नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी।

कोई समझ सका नहीं,
माया बड़ी अजीब,
जिसने प्रभु को पा लिया,
है वो खुशनसीब,
उसके की मर्ज़ी के बिना,
पत्ता हिले नही,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी,
मांगा है मैंने भोले से,
वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी।

ऐसे दयालु शंकर से,
रिश्ता बनाइये,
मिलता रहेगा आपको,
जो कुछ भी चाहिए,
ऐसा करिश्मा होगा,
जो हुआ कभी नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी,
मांगा है मैंने भोले से,
वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी।

कहते है लोग जिंदगी,
किस्मत की बात है,
किस्मत बनाना भी,
मगर इनके ही हाथ है,
बनवारी कर ले यकीन,
ज्यादा समय नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी।

मांगा है मैंने भोले से,
वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी,
मांगा है मैंने भोले से,
वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी।
 

भोलेनाथ माँगा है भोलेनाथ से भोले शंकर जी का बहुत ही सुंदर भजन bholenath shivbhajan sdbhajan

SINGERS : SARLA DAHIYA, MAMTA GUPTA
 AARTI, NEERJA, SANJEEV
 (+91-9810108326 / +91-9910313208)
MUSIC : DHOLAK : SANJEEV KUMAR -

+

एक टिप्पणी भेजें