तेरे ही भरोसे नैया छोड़ी है कन्हैया लिरिक्स
तेरे ही भरोसे नैया,
छोड़ी रे कन्हैया,
अब देर ना कर,
नैया पड़ी है भंवर,
मेरे सांवरिया सांवरिया,
तेरे ही भरोसे,
नैया छोड़ी रे कन्हैया।
कौन दिशा में लेके,
चला रे कन्हैया हो,
कौन दिशा में लेके चला रे।
तूफानों से लड़ते लड़ते,
छूट गयी पतवार हो,
तूफानों से लड़ते लड़ते,
छूट गयी पतवार हो,
कौन निभाये साथ यहाँ पर,
किस से करू पुकार हो,
करुणा सागर हे नागर,
कोई नहीं दातार हो।
दरिया है गहरा,
छाया घोर अँधेरा,
अब देर ना कर,
नैया पड़ी है भंवर,
मेरे सांवरिया सांवरिया,
तेरे ही भरोसे नैया,
छोड़ी रे कन्हैया।
कौन दिशा में लेके,
चला रे कन्हैया हो,
कौन दिशा में लेके चला रे।
तुमसे मांझी और ना कोई,
तुम दीनो के नाथ हो,
तुमसे मांझी और ना कोई,
तुम दीनो के नाथ हो,
मुझ निर्बल का हे मन मनोहन,
आकर पकड़ो हाथ हो,
जिनका ना कोई,
धीरज खोई,
उनके तुम ही साथ हो,
सुनो जी कन्हाई,
घड़ी विपदा की आयी,
अब देर ना कर,
नैया पड़ी है भंवर,
मेरे सांवरिया सांवरिया,
तेरे ही भरोसे नैया,
छोड़ी रे कन्हैया।
गज की खातिर दौड़े आये,
वैसे आओ आज हो
गज की खातिर दौड़े आये,
वैसे आओ आज हो
द्रुपद सुता की तुमने आकर,
राखी जैसे लाज हो,
आलू सिंह मेरी लाज है तेरी,
तुम्ही मेरे नाथ हो,
संकट हारी,
सांवरे शरण तुम्हारे,
अब देर ना कर,
नैया पड़ी है भंवर,
मेरे सांवरिया सांवरिया,
तेरे ही भरोसे नैया,
छोड़ी रे कन्हैया।
तेरे ही भरोसे नैया,
छोड़ी रे कन्हैया,
अब देर ना कर,
नैया पड़ी है भंवर,
मेरे सांवरिया सांवरिया,
तेरे ही भरोसे,
नैया छोड़ी रे कन्हैया।
छोड़ी रे कन्हैया,
अब देर ना कर,
नैया पड़ी है भंवर,
मेरे सांवरिया सांवरिया,
तेरे ही भरोसे,
नैया छोड़ी रे कन्हैया।
कौन दिशा में लेके,
चला रे कन्हैया हो,
कौन दिशा में लेके चला रे।
तूफानों से लड़ते लड़ते,
छूट गयी पतवार हो,
तूफानों से लड़ते लड़ते,
छूट गयी पतवार हो,
कौन निभाये साथ यहाँ पर,
किस से करू पुकार हो,
करुणा सागर हे नागर,
कोई नहीं दातार हो।
दरिया है गहरा,
छाया घोर अँधेरा,
अब देर ना कर,
नैया पड़ी है भंवर,
मेरे सांवरिया सांवरिया,
तेरे ही भरोसे नैया,
छोड़ी रे कन्हैया।
कौन दिशा में लेके,
चला रे कन्हैया हो,
कौन दिशा में लेके चला रे।
तुमसे मांझी और ना कोई,
तुम दीनो के नाथ हो,
तुमसे मांझी और ना कोई,
तुम दीनो के नाथ हो,
मुझ निर्बल का हे मन मनोहन,
आकर पकड़ो हाथ हो,
जिनका ना कोई,
धीरज खोई,
उनके तुम ही साथ हो,
सुनो जी कन्हाई,
घड़ी विपदा की आयी,
अब देर ना कर,
नैया पड़ी है भंवर,
मेरे सांवरिया सांवरिया,
तेरे ही भरोसे नैया,
छोड़ी रे कन्हैया।
गज की खातिर दौड़े आये,
वैसे आओ आज हो
गज की खातिर दौड़े आये,
वैसे आओ आज हो
द्रुपद सुता की तुमने आकर,
राखी जैसे लाज हो,
आलू सिंह मेरी लाज है तेरी,
तुम्ही मेरे नाथ हो,
संकट हारी,
सांवरे शरण तुम्हारे,
अब देर ना कर,
नैया पड़ी है भंवर,
मेरे सांवरिया सांवरिया,
तेरे ही भरोसे नैया,
छोड़ी रे कन्हैया।
तेरे ही भरोसे नैया,
छोड़ी रे कन्हैया,
अब देर ना कर,
नैया पड़ी है भंवर,
मेरे सांवरिया सांवरिया,
तेरे ही भरोसे,
नैया छोड़ी रे कन्हैया।
तेरे ही भरोसे नैया छोड़ी है कन्हैया | Tere Hi Bharose Naiya Chodi Re Kanhaiya | Krishna Bhajan
तेरे ही भरोसे नैया छोड़ी है कन्हैया | Tere Hi Bharose Naiya Chodi Re Kanhaiya | Krishna Bhajan
Song:- Tere Hi Bharose Naiya Chodi Re Kanhaiya
Singer:- Upasana Mehta
Song:- Tere Hi Bharose Naiya Chodi Re Kanhaiya
Singer:- Upasana Mehta
- मेरी झोली छोटी पड़ गयी Meri Jholi Chhoti Pad Gayi
- जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है Janani Janmbhumi Swarg
- भजन करो जिंदगानी में Bhajan Karo Jindgani Me
- हम विजय की ओर बढ़ते जा रहे Hum Vijay Ki Aur Badhate
- युग युग से हिन्दुत्व सुधा की Yug Yug Se Hindutva Sudha Ki
- किस्मत वो ही बनती है Kismat Wohi Banati Hai
- थोड़ा देता है या ज्यादा देता है Thoda Deta Hai Ya Jyada
