जय माँ जय माँ, अंबे माँ, माता का संदेशा आया है, दर्शन को माँ ने बुलाया है, आज माँ ने अपना, वचन निभाया है, देर से ही पर माँ ने बुलाया है, रखे सबका ख्याल शेरावाली माँ, छोड़े ना बेहाल ज्योतावाली माँ, कभी उठे ना सवाल, के बिसार देगी माँ, करे सबको निहाल मेहरवाली माँ, माता का संदेशा आया है, दर्शन को माँ ने बुलाया है, जय माता दी।
ऊँचे पहाड़ो पे तेरा तेरा वास है, दूर हूं फिर भी,
मन मेरा माँ तेरे पास हैं, कर तेरी भक्ति, माँ मिलती मुझे शक्ति, तेरा नाम ले कष्टों से, मिलती मुझे मुक्ति, बिगड़े काज सवारती देती माँ, भाव से पार उतार देती माँ, सुख का सदा भंडार देती माँ, भक्तो को प्यार दुलार देती माँ, प्यार उमड़ के माँ ने लुटाया है, दर्शन को माँ ने बुलाया है, माता का संदेशा आया है, दर्शन को माँ ने बुलाया है, जय माता दी, जय माता दी बोलो, जय माता दी बोलो।
जगमग माँ तेरी, ज्योत से मिले रास्ता, तू है तो क्यों मैं, जगत से रखूं वासता,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
तू ही मुझे हंसाती है, हर आस बनाती है, ए माँ बुरी नजरो से, तू ही सदा बचाती है, कर सदा उपकार बिन कहे माँ, आये दुखड़े हजार संग रहे माँ, मेरी जीत मेरी हार न्याय कर माँ, मेरा सुखी संसार सदा रखे माँ, मन्नतो का मान बढ़ाया है, दर्शन को माँ ने बुलाया है, माता का संदेशा आया है, दर्शन को माँ ने बुलाया है, जय माता दी, जय माँ जय माँ अंबे माँ।
जय अम्बे जय मां, भगवती जय मां शारदे, मोह से माया से, मुझे हे मां तार दे, मेरी भूल क्षमा करना मां, मुझ पे दया करना,
सदा तुझको ही सिमरूं मां, बस इतनी कृपा करना, छोड़ के ये द्वारा, बोलो कहां जाऊं मां, तुझसा दुलार और, कहां पाऊं मां, हाथ तेरा जब है मां सर पे, बोल तू ही अब, क्यों मैं घबराऊं मां, विश्वास मेरा पल पल गहराया है, दर्शन को मां ने बुलाया है, माता का संदेशा आया है, दर्शन को माँ ने बुलाया है, माता का संदेशा आया है, दर्शन को माँ ने बुलाया है, जय माता दी जय माता दी।
माता का संदेशा आया है, दर्शन को माँ ने बुलाया है, माता का संदेशा आया है, दर्शन को माँ ने बुलाया है, जय माता दी।
माता का संदेसा आया है दर्शन को माँ ने बुलाया है - Mata Ke Bhajan | Bhakti Song | Durga Maa Songs
Credits: Title: Mata Ka Sandesha Aaya Hai Singer: Navin Tripathi, Kavita Raam Lyrics: Kameshwar Singh Music Director: Navin-Manish Song Programming: Shivam Bagchi