मेरा सपना बस जाऊं खाटू में Mera Sapan Bas Jaau Lyrics

मेरा सपना बस जाऊं खाटू में Mera Sapan Bas Jaau Lyrics

 
मेरा सपना बस जाऊं खाटू में Mera Sapan Bas Jaau Lyrics

मेरा तो एक सपना है,
के बस जाऊं खाटू में,
श्याम की सेवा में,
ये जीवन काटू मैं,
मैं दीवाना श्याम का,
हो मेरा तो एक सपना है,
के बस जाऊ खाटू में,
श्याम की सेवा में,
ये जीवन काटू मैं।

जहां चले हकूमत श्याम की,
मुझे वो दरबार मिले,
मुझे हर पल हर क्षण,
सांवरिया का प्यार मिले,
सांवरिया सुन जरा,
मेरा तो एक सपना है,
के बस जाऊ खाटू में,
श्याम की सेवा में,
ये जीवन काटू मैं।

जी यूं मैं जब तक,
करू मैं श्याम की चाकरी,
निकले चौखट पर ही,
स्वांसे आखरी,
दिन कटते नहीं श्याम बिन,
मेरा तो एक सपना है,
के बस जाऊ खाटू में,
श्याम की सेवा में,
ये जीवन काटू मैं।

मेरा हाल सुदामा सा,
कुछ कह ना पाऊं मैं,
तुझे छोड़ कर बाबा,
किधर को जाऊ मैं,
हम कैसे जियें तेरे बिन,
मेरा तो एक सपना है,
के बस जाऊ खाटू में,
श्याम की सेवा में,
ये जीवन काटू मैं।

मुझे प्रेम दो नरसी सा,
धना सी देदो लगन,
है चौखानी संग,
रोमी भी मगन,
तेरे हाथों में मेरी डोर,
मेरा तो एक सपना है,
के बस जाऊ खाटू में,
श्याम की सेवा में,
ये जीवन काटू मैं।

मेरा तो एक सपना है,
के बस जाऊं खाटू में,
श्याम की सेवा में,
ये जीवन काटू मैं,
मैं दीवाना श्याम का,
हो मेरा तो एक सपना है,
के बस जाऊ खाटू में,
श्याम की सेवा में,
ये जीवन काटू मैं।
 

Mera Sapna | Khatu Shyam Bhajan | मेरा सपना - बस जाऊं खाटू में | Superhit Bhajan | by Sardar Romi

Song: Mera Sapna
Singer: Sardar Romi
Lyricist: Pramod Chokhani
Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur - Ramit Mathur
Label : Yuki
Next Post Previous Post