साई मैं तेरे दर आया जो हार कर
साई मैं तेरे दर आया जो हार कर
साई मैं तेरे दर आया,
जो हार कर तुझे पकड़ि कलाई तो मज़ा आ गया,
अब न चिंता फ़िक्र दिल में रहता,
न डर ज़िंदगी मुस्कुराई, मज़ा आ गया,।।
हर कदम ठोकरें खाता चलता था मैं,
गिरता था और खुद ही संभलता था मैं,
अब जो ठोकर लगे बड़े तू थाम ले,
गिरना पाऊँ मैं साई, मज़ा आ गया,
साई मैं तेरे दर आया, जो हार।।
मुझपे किरपा की तेरी नजर जो पड़ी,
तेरी मस्ती में साई रहूँ हर घड़ी,
रखा सिर पे जो हाथ तूने, ओ साईनाथ,
प्रीत तेरी है पाई, मज़ा आ गया,
साई मैं तेरे दर आया, जो हार।।
तेरे दरबार की मैं करूँ चाकरी रोज,
तेरी बजता रहूँ हज़ारी,
यही मेरी उम्र जाए कुंदन गुजर,
तुझसे अर्जी लगाई, मज़ा आ गया,
साई मैं तेरे दर आया, जो हार।।
जो हार कर तुझे पकड़ि कलाई तो मज़ा आ गया,
अब न चिंता फ़िक्र दिल में रहता,
न डर ज़िंदगी मुस्कुराई, मज़ा आ गया,।।
हर कदम ठोकरें खाता चलता था मैं,
गिरता था और खुद ही संभलता था मैं,
अब जो ठोकर लगे बड़े तू थाम ले,
गिरना पाऊँ मैं साई, मज़ा आ गया,
साई मैं तेरे दर आया, जो हार।।
मुझपे किरपा की तेरी नजर जो पड़ी,
तेरी मस्ती में साई रहूँ हर घड़ी,
रखा सिर पे जो हाथ तूने, ओ साईनाथ,
प्रीत तेरी है पाई, मज़ा आ गया,
साई मैं तेरे दर आया, जो हार।।
तेरे दरबार की मैं करूँ चाकरी रोज,
तेरी बजता रहूँ हज़ारी,
यही मेरी उम्र जाए कुंदन गुजर,
तुझसे अर्जी लगाई, मज़ा आ गया,
साई मैं तेरे दर आया, जो हार।।
दिल को छू जायेगा ये भजन JINDAGI MUSKURAI MAJA AA GYA By Akansha Mittal Bijnor | Best Sai Baba Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan - JINDAGI MUSKURAI MAJA AA GAYA
Singer - Akansha Mittal Bijnor (U.P)
Lyrics - Kundan Akela
Music - Kumar Brijesh
Rhythm - Master Sahil
Editor - Gulab Verma
Singer - Akansha Mittal Bijnor (U.P)
Lyrics - Kundan Akela
Music - Kumar Brijesh
Rhythm - Master Sahil
Editor - Gulab Verma
जब जीवन की कठिनाइयों और हार से थककर इंसान साईं बाबा के दर पर आता है, तो उसे एक अनोखा सुकून और आत्मविश्वास मिल जाता है। बाबा की शरण में आकर हर चिंता, डर और बेचैनी दूर हो जाती है, और जीवन मुस्कुराने लगता है। पहले हर कदम पर ठोकरें मिलती थीं, बार-बार गिरना और खुद ही संभलना पड़ता था, लेकिन अब जब भी कोई मुश्किल आती है, साईं बाबा का सहारा मिल जाता है और गिरने से पहले ही उनका हाथ थाम लेता है।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
