होली खेल रहे राधे और श्याम

होली खेल रहे राधे और श्याम

 
होली खेल रहे राधे और श्याम Holi Khel Rahe Radhey Lyrics

होली खेल रहे राधे और श्याम,
कि गलियों में हल्ला मचौ,
ग्वाल बालों ने किया धमाल,
बृज में हल्ला मचौ।

ब्रह्मा जी आये,
संग ब्रह्माणी लाये,
देखो ब्रह्माणी की,
पायल बजे,
बृज में हल्ला मचौ।

भोले जी आये,
संग गौरा को लाये,
देखो गौरा की पायल बजे,
बृज में हल्ला मचौ।

राम जी आये,
संग सीता जी को लाये,
देखो सीता जी,
की पायल बजे,
बृज में हल्ला मचौ।

मैया जी आई,
संग लांगुर भैरों लाई,
देखो मैया की पायल बजे,
बृज में हल्ला मचौ।

होली खेल रहे राधे और श्याम,
कि गलियों में हल्ला मचौ,
ग्वाल बालों ने किया धमाल,
बृज में हल्ला मचौ।
 

होली स्पेशल होली खेल रहे राधे और श्याम,बृज में हल्ला मचौ, होली है जी होली है


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post