भाव मेरे तेरे सिवा कौन जान पाएगा भजन

भाव मेरे तेरे सिवा कौन जान पाएगा भजन

भाव मेरे तेरे सिवा कौन जान पाएगा भजन

भाव मेरे तेरे सिवा,
कौन जान पाएगा,
मुझको पता है तू,
मुझे भी अपनाएगा,
ना जाने कब तुमसे,
मिलना होगा,
जीवन सफल ये,
उसी दिन होगा,
जीवन सफल ये,
उसी दिन होगा।

तेरी गलियों में प्यारे,
जिस दिन आऊंगा,
आंखों में छुपा के तुझे,
साथ ले जाऊंगा,
जन्मों जन्म संग,
रहना होगा,
जीवन सफल ये,
उसी दिन होगा।

देखते ही प्यारे तुझे,
आंख भर आएगी,
बातें वो तमाम जाने,
कैसे हो पाएंगी,
ना जाने कब ये,
हसीन दिन होगा,
जीवन सफल ये,
उसी दिन होगा।

भाव का ही खेल प्यारे,
भाव तुझे प्यारे हैं,
मेरे जैसे प्यारे तूने,
कितने संवारे हैं,
मिलकर कभी ना,
बिछड़ना होगा,
जीवन सफल ये,
उसी दिन होगा।

तुझको निहारूंगा मैं,
गीत तेरे गाऊंगा,
भावों की वो डोरी वाला,
पालना झुलाऊंगा,
जितना दीवाना ये,
तन मन होगा,
जीवन सफल ये,
उसी दिन होगा।

रोज सुबह शाम तेरे,
भजन मैं गाऊंगा,
तुझको रिझाऊंगा,
मैं तुझको मनाऊंगा,
कितना सुहाना,
हर पल होगा,
जीवन सफल ये,
उसी दिन होगा।

मेरा विश्वास है तू,
मेरी कहानी है,
तेरी ही कृपा से प्यारे,
मेरा दाना पानी है,
हर श्वास में नाम,
तेरा होगा,
जीवन सफल ये,
उसी दिन होगा।

भाव मेरे तेरे सिवा,
कौन जान पाएगा,
मुझको पता है तू,
मुझे भी अपनाएगा,
ना जाने कब तुमसे,
मिलना होगा,
जीवन सफल ये,
उसी दिन होगा,
जीवन सफल ये,
उसी दिन होगा।



Bhaav Mere Tere Siva Koun Jaan Payega 2.0 - भाव मेरे तेरे सिवा कौन जान पाएगा - Pushpendra Chauhan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
मेरे ठाकुर जी की कृपा से , श्री राधा रानी की अनुकम्पा से यह भजन अब और भी अंतरों से सजाया गया है,आप सभी से अनुरोध है एक बार जरूर सुने ,इस भाव को झिलमिल सितारों का आंगन होगा के धुन के कुछ अंश से लिया हुआ है आदरणीय रफी साहब, स्वर्गीय लता जी को हृदय से नमन, भाव ही भगवान को सबसे प्रिय हैं तथा वे भक्त के हृदय की गहराइयों को जानते हैं। अपनाने वाले बनकर जीवन की सफलता उसी दिन प्रदान करते हैं जब मिलन होता है। गलियों में आकर आँखों में छुपा ले जाते हैं तथा जन्मों तक संग रहते हैं। आँसू भरी आँखों से बातें सुनते तथा भावों का खेल रचकर संवारते हैं। निहारकर गीत गाते तथा भजन से रिझाते हुए हर पल सुहाना बनाते हैं तथा हर श्वास में नाम बसाकर विश्वास जगाते हैं।
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post