प्रभु आपका दीदार सच्चे सुख का भंडार
प्रभु आपका दीदार सच्चे सुख का भंडार
प्रभु आपका दीदार,सच्चे सुख का भंडार,
प्रभु आपका दीदार,
सच्चे सुख का भंडार,
हमें एक नई,
जिंदगी मिल गई,
महिमा तेरी अपार,
सच्चा तेरा दरबार।
जो भी दर पे तुम्हारे आता है,
आके दर्शन मुबारक पाता है,
तेरे प्यारे दर्शन पाके,
भूल गया संसार।
कितना आलीशान यह द्वारा है,
कैसा दिव्य अलौकिक नजारा है,
परमहंसो की इस नगरी में,
मिल रहा पावन प्यार।
आके चरणों में,
दिल खिल जाता है,
जब आप प्रभु मुस्काते हैं,
ऐसी खुशियां मिलती रहे,
हर रोज हमें हर बार।
सुन्दर घड़ी ये सुहानी आई है,
आई सारी यहाँ खुदाई है,
देवी देवता फुल बरसाये,
हो रही जय जयकार।
प्रभु आपका दीदार सच्चे सुख का भंडार | SSDN Bhajan