पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना,
हंस हंस बोले गौरा माँ,
के भोले हम नौ बहना।
एक बहन जन पुरी में बसत है,
सीता मैया नाम उनका,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना।
एक बहन कलकत्ता में बसत है,
काली मैया नाम उनका,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना।
एक बहन मेरी जम्मू में बसत है,
एक बहन मेरी जम्मू में बसत है,
वैष्णो देवी नाम उनका,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना।
एक बहन हिमाचल में बसत है,
एक बहन हिमाचल में बसत है,
ज्वालादेवी नाम उनका,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना।
एक बहन नैनीताल में बसत है,
एक बहन नैनीताल में बसत है,
नैना देवी नाम उनका,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना।
एक बहन हरिद्वार में बसत है,
एक बहन हरिद्वार में बसत है,
मनसा देवी नाम उनका,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना।
एक बहन विंध्यांचल में बसत है,
एक बहन विंध्यांचल में बसत है,
विन्ध्येश्वरी नाम उनका,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना।
एक बहन घर घर में बसत है,
एक बहन घर घर में बसत है,
तुलसी मैया नाम उनका,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना।
के गौरा तुम के बहना,
हंस हंस बोले गौरा माँ,
के भोले हम नौ बहना।
एक बहन जन पुरी में बसत है,
सीता मैया नाम उनका,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना।
एक बहन कलकत्ता में बसत है,
काली मैया नाम उनका,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना।
एक बहन मेरी जम्मू में बसत है,
एक बहन मेरी जम्मू में बसत है,
वैष्णो देवी नाम उनका,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना।
एक बहन हिमाचल में बसत है,
एक बहन हिमाचल में बसत है,
ज्वालादेवी नाम उनका,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना।
एक बहन नैनीताल में बसत है,
एक बहन नैनीताल में बसत है,
नैना देवी नाम उनका,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना।
एक बहन हरिद्वार में बसत है,
एक बहन हरिद्वार में बसत है,
मनसा देवी नाम उनका,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना।
एक बहन विंध्यांचल में बसत है,
एक बहन विंध्यांचल में बसत है,
विन्ध्येश्वरी नाम उनका,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना।
एक बहन घर घर में बसत है,
एक बहन घर घर में बसत है,
तुलसी मैया नाम उनका,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना।
भोले भजन || पूछ रहे भोलेनाथ के गोरा तुम के बहना || Pooch rahe bholenath ke gora tum ke behna
भक्ति रस द्वारा प्रस्तुत है बहुत ही प्यारे और मीठे भजन.