राधा राधा नाम हमको प्राणों से प्यारा है लिरिक्स Radha Radhar Naam Lyrics

राधा राधा नाम हमको प्राणों से प्यारा है लिरिक्स Radha Radhar Naam Lyrics

 
राधा राधा नाम हमको प्राणों से प्यारा है लिरिक्स Radha Radhar Naam Lyrics

राधा राधा नाम,
हमको प्राणो से प्यारा है,
राधा राधा नाम,
हमको प्राणो से प्यारा है,
मेरे जीने का सहारा है,
राधा राधा नाम।

राधा राधा गाऊं तो,
मेरे मन के मंदिर में,
पायल छनकाती है,
गेहबरबन की गूंजे,
बरसाने की गलियां,
सपने में आती है,
ब्रजमंडल की रज में,
मुझको मिल जाना दोबारा है,
राधा राधा नाम,
हमको प्राणो से प्यारा है,
मेरे जीने का सहारा है,
राधा राधा नाम।

कीर्तन ही तपस्या है,
कीर्तन ही समाधि है,
ना पूजा और कोई,
तन मन से मैं उनकी,
और श्री जी है मेरी,
ना दूजा और कोई,
मेरा तो बिन उनके,
एक पल भी ना गुजारा है,
राधा राधा नाम,
हमको प्राणो से प्यारा है,
मेरे जीने का सहारा है,
राधा राधा नाम।

ये नाम नहीं भैया,
ये स्वयं किशोरी है,
जिसमें कोई भेद नहीं,
हरिदासी तो पगली है,
तुम मानो ना मानो,
कहते सब वेद है,
जरा आँख मूंद कर देख,
तुझको छुएगा मुरली वाला है,
राधा राधा नाम,
हमको प्राणो से प्यारा है,
मेरे जीने का सहारा है,
राधा राधा नाम।।

जब तक है घट में प्राण,
मैं गाती रहूंगी,
आँखों में आंसू लिए,
एक दिन वो आएगी,
निश्चय ही निभाने,
वादे जो मुझसे किए,
मुझको तो भरोसा है,
तुमने लाखों को तारा है,
राधा राधा नाम,
हमको प्राणो से प्यारा है,
मेरे जीने का सहारा है,
राधा राधा नाम।

ये नाम परम आधार,
कर देता भव से पार,
मिलाए श्याम से,
दिन रात रटो राधा,
मिट जाए सब बाधा,
राखो रिश्ता नाम से,
फिर बहकर रस की धार,
देखो मिलता नजारा है,
राधा राधा नाम,
हमको प्राणो से प्यारा है,
मेरे जीने का सहारा है,
राधा राधा नाम।

राधा राधा नाम,
हमको प्राणो से प्यारा है,
राधा राधा नाम,
हमको प्राणो से प्यारा है,
मेरे जीने का सहारा है,
राधा राधा नाम।


राधा राधा नाम हमको प्राणों से प्यारा है | Radha Radha Naam Humko Praano Se Pyara Hai | Radha Bhajan

सुपरहिट भजन - राधा राधा नाम हमको प्राणो से प्यारा है | माताजी गौशाला बरसाना | बाँसुरी
Video Name: गोपाष्टमी स्पेशल - राधा राधा नाम हमको प्राणो से प्यारा है
Singer Name: बृज रस अनुरागी पूनम दीदी (Sadhvi Purnima Ji)

 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url