गणेश विघ्नों का विनाशक लिरिक्स Ganesh Vighno Ka Vinashak Bhajan Lyrics
गणेश विघ्नों का विनाशक,
विघ्नों का विनाशक है,
गौरा का दुलारा है,
जीवन को सफल करता,
शिव नंदन हमारा है,
जो सबका सहारा है,
देवों का जो प्यारा है,
जीवन को सफल करता,
शिव नंदन हमारा है।
श्रद्धा से जो भी बुलाये,
ये प्रेम से आता है,
सब काज पूरन करके,
मंगल बरसाता है,
गणराया गणराया मेरा गणराया,
श्रद्धा से जो भी बुलाए,
ये प्रेम से आता है,
सब काज पूरन करके,
मंगल बरसाता है,
अपने भक्तों का सदा ये,
साथ निभाता है,
पल में हर मुश्किल को ये,
दूर भगाता है,
हर बिगड़े मुकद्दर को,
गणपति ने संवारा है,
जीवन को सफल करता,
शिव नंदन हमारा है।
वंदन गणराया का,
बड़ा शुभ फलकारी है,
जिसने ध्याया उसकी,
सदा बिगड़ी संवारी है,
गणराया गणराया मेरा गणराया,
वंदन गणराया का,
बड़ा शुभ फलकारी है,
जिसने ध्याया उसकी,
सदा बिगड़ी संवारी है,
सेवा गणनायक की जग में,
बड़ी हितकारी है,
सिद्धि विनायक की शरण में,
दुनिया सारी है,
मूषक पर चला आया,
जिसने भी पुकारा है,
जीवन को सफल करता,
शिव नंदन हमारा है।
जिस घर में दया दृष्टि,
इनकी हो जाती है,
उस घर में सिद्धि समृद्धि,
पल में आती है,
गणराया गणराया मेरा गणराया,
जिस घर में दया दृष्टि,
इनकी हो जाती है,
उस घर में सिद्धि समृद्धि,
पल में आती है,
शुभ और लाभ वहां पे आकर,
खुशियां बरसाते हैं,
मान बढ़े सम्मान बढ़े सब,
ख्याति पाते हैं,
जो दर दर भटकते हैं,
उन्हें तेरा सहारा है,
जीवन को सफल करता,
शिव नंदन हमारा है।
विघ्नों का विनाशक है,
गौरा का दुलारा है,
जीवन को सफल करता,
शिव नंदन हमारा है,
जो सबका सहारा है,
देवों का जो प्यारा है,
जीवन को सफल करता,
शिव नंदन हमारा है।
श्रद्धा से जो भी बुलाये,
ये प्रेम से आता है,
सब काज पूरन करके,
मंगल बरसाता है,
गणराया गणराया मेरा गणराया,
श्रद्धा से जो भी बुलाए,
ये प्रेम से आता है,
सब काज पूरन करके,
मंगल बरसाता है,
अपने भक्तों का सदा ये,
साथ निभाता है,
पल में हर मुश्किल को ये,
दूर भगाता है,
हर बिगड़े मुकद्दर को,
गणपति ने संवारा है,
जीवन को सफल करता,
शिव नंदन हमारा है।
वंदन गणराया का,
बड़ा शुभ फलकारी है,
जिसने ध्याया उसकी,
सदा बिगड़ी संवारी है,
गणराया गणराया मेरा गणराया,
वंदन गणराया का,
बड़ा शुभ फलकारी है,
जिसने ध्याया उसकी,
सदा बिगड़ी संवारी है,
सेवा गणनायक की जग में,
बड़ी हितकारी है,
सिद्धि विनायक की शरण में,
दुनिया सारी है,
मूषक पर चला आया,
जिसने भी पुकारा है,
जीवन को सफल करता,
शिव नंदन हमारा है।
जिस घर में दया दृष्टि,
इनकी हो जाती है,
उस घर में सिद्धि समृद्धि,
पल में आती है,
गणराया गणराया मेरा गणराया,
जिस घर में दया दृष्टि,
इनकी हो जाती है,
उस घर में सिद्धि समृद्धि,
पल में आती है,
शुभ और लाभ वहां पे आकर,
खुशियां बरसाते हैं,
मान बढ़े सम्मान बढ़े सब,
ख्याति पाते हैं,
जो दर दर भटकते हैं,
उन्हें तेरा सहारा है,
जीवन को सफल करता,
शिव नंदन हमारा है।
विघ्नों का विनाशक है | Vighano Ka Vinashak Hai | Ganesh Song | Ganesh Bhajan | Bhakti Songs | Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer: Nirupama Dey
Lyrics: Shardul Rathod
Music: Samuel Paul
Music Label: Wings Music
Lyrics: Shardul Rathod
Music: Samuel Paul
Music Label: Wings Music
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं