ओ मैय्या देववासिनी का मुझको द्वार मिला मुझको मां मिल गई , हो हो हो मुझको मां मिल गई , मां का प्यार मिला।
अपने पराए नहीं उसकी नजर में मां बनके रहती है वही मेरे घर में ओ मैय्या.... ओ मैय्या सुख मांगा थोड़ा बेशुमार मिला मुझको मां मिल गई , मां का प्यार मिला।
देवास पर है तेरे आंचल की छैयां हे तुलजा मैया चामुंडा मैया ओ मैय्या.... ओ मैय्या दुर्गा का तुझमें अवतार मिला मुझको मां मिल गई , मां का प्यार मिला।
जब भी मिला मां से यही मैंने पाया मुझे खुशियों से मेरी मां ने मिलाया ओ मैय्या.... ओ मैय्या मुझे मेरा पूरा संसार मिला मुझको मां मिल गई , मां का प्यार मिला।
उसे क्या हराएगा तूफान भारी हो जिसपे मैया किरपा तुम्हारी ओ मैय्या..... ओ मैय्या सहारा कपिल को हर बार मिला मुझको मां मिल गई , मां का प्यार मिला।
ओ मैय्या देववासिनी का मुझको द्वार मिला मुझको मां मिल गई , हो हो हो मुझको मां मिल गई , मां का प्यार मिला।
मैय्या देववासिनी का मुझको द्वार मिला|| maiyya devwasini ka mujhko dwar mila!! singer –kapil vaishnav
Song: Sanwariya Hua Main To Tujhme Magan Singer & Lyricist: Kuldeep Soni Music: Suhant Trivedi ( Indore) Video: Mohit Creations Editing: Lokendra Parmar Spcl Thanks: Dheeraj Soni