जब दुनिया तुझे सताए, कोई ना साथ निभाए, जिसे तूने अपना माना, वो भी नजरों को चुराए। ऐसे में श्याम तेरा साथी है, खाटू का ये वासी है।
तू जाकर उसे मनाना, नहीं उससे कुछ भी छुपाना, जो भी भूल हुई है तुमसे,
रो-रो कर उसे सुनाना। वो पिघलेगा, ये समझ ले, तू चरणों को जो पकड़ ले। वारे-न्यारे कर देगा, झोली तेरी भर देगा। ऐसे में श्याम तेरा साथी है, खाटू का ये वासी है।
तेरे दिन फिर बदलेंगे, बिछड़े भी फिर से मिलेंगे। तू इनको कभी ना भुलाना, नित चरणों में शीश नवाना। बाबा है दयालु हमारा, ये हारे का है सहारा।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
भक्तों पर जान लुटाए, दुखियों को गले लगाए। ऐसे में श्याम तेरा साथी है, खाटू का ये वासी है।
रिश्ता भक्तों से जोड़े, तू हरदम साथ निभाए। कोई प्रेम से इसे बुलाए, ये दौड़ा-दौड़ा आए। मीरा बन इसे बुलाले, भावों से इसे रिझाले। तू अर्पण कर दे तन-मन, सुधरेगा तेरा जीवन। ऐसे में श्याम तेरा साथी है,
खाटू का ये वासी है।
जब दुनिया तुझे सताए, कोई ना साथ निभाए, जिसे तूने अपना माना, वो भी नजरों को चुराए। ऐसे में श्याम तेरा साथी है, खाटू का ये वासी है।
Jab Duniya Tujhe Sataye By Anil Sharma
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।