शेरावाली आ जाओ एक बार, भक्त तेरे दर्शन को आये, दर्शन को आये, भक्त तेरे दर्शन को आये, अंखियां मेरी तरस रही है, सावन भादों सी बरस रही है, शेरावाली आ जाओ एक बार, भक्त तेरे दर्शन को आये।
आशा सबकी पूर्ण करदो, अभय दान से निर्भय करदो, शेरावाली कर दो मुक्त विचार, भक्त तेरे दर्शन को आये, शेरावाली आ जाओ एक बार, भक्त तेरे दर्शन को आये।
ज्वाला में है ज्योत तुम्हारी, तुम्हे सदा पूजे नर और नारी, शेरावाली पूजे सब संसार, भक्त तेरे दर्शन को आये, शेरावाली आ जाओ एक बार,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi,Sheela Kalson Bhajan Lyrics
भक्त तेरे दर्शन को आये।
कितनी सुंदर शेर सवारी, तीन लोक में महिमा न्यारी, शेरावाली कर दो बेड़ा पार, भक्त तेरे दर्शन को आये, शेरावाली आ जाओ एक बार, भक्त तेरे दर्शन को आये।
शेरावाली आ जाओ एक बार, भक्त तेरे दर्शन को आये, दर्शन को आये,
भक्त तेरे दर्शन को आये, अंखियां मेरी तरस रही है, सावन भादों सी बरस रही है, शेरावाली आ जाओ एक बार, भक्त तेरे दर्शन को आये।
नवरात्रि भजन | शेरावाली आ जाओ एक बार भगत तेरे दर्शन को आए | Mata Bhajan | Navratri Bhajan
Title ▹Sherawali Aa Jao Ek Baar Bhagat Tere Darshan Ko Aaye Artist ▹Priyanka Singer ▹Sheela Kalson Music ▹ Pardeep Panchal Lyrics & Composer ▹ Traditional