शेरोवाली मैया उपकार कर दे
शेरोवाली मैया उपकार कर दे,
आया तेरे द्वार, मेरी झोली भर दे।।
कठिन चढ़ाई, तेरा लंबा है रस्ता,
दर्शन को कब से रहा मैं तरसता,
हाथ दया का मेरे सिर धर दे,
शेरोवाली मैया, उपकार कर दे,
आया तेरे द्वार, मेरी झोली भर दे।।
भक्तों की लाज, मैय्या तूने बचाई,
जब भी पुकारा, तू दौड़ी चली आई,
भक्ति में रहूं, मुझे ऐसा वर दे,
शेरोवाली मैया, उपकार कर दे,
आया तेरे द्वार, मेरी झोली भर दे।।
अरदास है, अपने चरणी लगा ले,
मुझे अपने द्वारे का सेवक बना ले,
मन की मुराद मेरी पूरी कर दे,
शेरोवाली मैया, उपकार कर दे,
आया तेरे द्वार, मेरी झोली भर दे।।
शेरोवाली मैया उपकार कर दे,
आया तेरे द्वार, मेरी झोली भर दे।।
।शेरावाली मैय्या उपकार कर दें।Sherawali maiya Upkar kar de।siddhi Shyam music।Sagar sanwariya।
Singer : Sagar sanwariya
Lyrics: & music,, Raju Chauhan"