श्याम से लौ लगाकर देख,
ये तेरे साथ चल देगा,
तेरी आँखों का हर आंसू,
सांवरा मोती कर देगा।
जिसे ठुकराये जग वाले,
उसे मेरा श्याम अपनाता,
बना मायत इसे अपना,
तुझे बाहों में भर लेगा,
श्याम से लौ लगाकर देख,
ये तेरे साथ चल देगा,
तेरी आँखों का हर आंसू,
सांवरा मोती कर देगा।
जो जाते खाटू उनसे पूछ,
वो जाने महिमा बाबा की,
फिरा कर मोरछड़ी पल में,
सितारे रोशन कर देगा,
श्याम से लौ लगाकर देख,
ये तेरे साथ चल देगा,
तेरी आँखों का हर आंसू,
सांवरा मोती कर देगा।
ये जग रूठे तो रूठ जाये,
श्याम ना रूठना हमसे,
राज जीवन ये अब सारा,
श्याम चरणों में गुज़रेगा,
श्याम से लौ लगाकर देख,
ये तेरे साथ चल देगा,
तेरी आँखों का हर आंसू,
सांवरा मोती कर देगा।
श्याम से लौ लगाकर देख,
ये तेरे साथ चल देगा,
तेरी आँखों का हर आंसू,
सांवरा मोती कर देगा।
ये तेरे साथ चल देगा,
तेरी आँखों का हर आंसू,
सांवरा मोती कर देगा।
जिसे ठुकराये जग वाले,
उसे मेरा श्याम अपनाता,
बना मायत इसे अपना,
तुझे बाहों में भर लेगा,
श्याम से लौ लगाकर देख,
ये तेरे साथ चल देगा,
तेरी आँखों का हर आंसू,
सांवरा मोती कर देगा।
जो जाते खाटू उनसे पूछ,
वो जाने महिमा बाबा की,
फिरा कर मोरछड़ी पल में,
सितारे रोशन कर देगा,
श्याम से लौ लगाकर देख,
ये तेरे साथ चल देगा,
तेरी आँखों का हर आंसू,
सांवरा मोती कर देगा।
ये जग रूठे तो रूठ जाये,
श्याम ना रूठना हमसे,
राज जीवन ये अब सारा,
श्याम चरणों में गुज़रेगा,
श्याम से लौ लगाकर देख,
ये तेरे साथ चल देगा,
तेरी आँखों का हर आंसू,
सांवरा मोती कर देगा।
श्याम से लौ लगाकर देख,
ये तेरे साथ चल देगा,
तेरी आँखों का हर आंसू,
सांवरा मोती कर देगा।
Raj Pareek | श्याम से लौ लगाकर देख | Shyam Se Lou | Khatu Shyam Bhajan | New Shyam Bhajan#khatudham
⭐Singer & Writer: Raj Pareek
⭐Music: Shashikant Choubey
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं