तूने मुझे बुलाया हारां वालेया Tune Mujhe Bulaya Lyrics
तूने मुझे बुलाया,
हारां वालेया,
तेरा दर्शन पाने आया,
हारां वालेया,
ओ हारां वालेया,
ओ कारां वालेया
ओ मेहरां वालेया,
ओ संगता वालेया।
सारा जग है,
तेरा दीवाना,
मिल गया हमको,
दर ये सुहाना,
दर ये रूहानी,
मिलती भक्ति,
सतगुरु प्यारा पाया,
हारां वालेया।
दाता तूने उपकार किया है,
पांच नियमों का उपहार दिया है,
नियम निभाये हर पल दाता,
तेरा शुक्र मनाने आया,
हारां वालेया।
दर्शन हाल की शोभा न्यारी,
बैठे हैं मेरे श्याम मुरारी,
भरता है सबकी,
ये झोली खाली,
बिन मांगे सब पाया,
हारां वालेया।
सारी संगत ने दर्शन पाया,
अपना अपना भाग्य मनाया,
सब पे तुमने प्यार लुटाया,
रहमत का मीं बरसाया,
हारां वालेया।
तूने मुझे बुलाया,
हारां वालेया,
तेरा दर्शन पाने आया,
हारां वालेया,
ओ हारां वालेया,
ओ कारां वालेया
ओ मेहरां वालेया,
ओ संगता वालेया।
Baisakhi special bhajan ।। SSDN BHAJAN।। Lyrics in Description तूने मुझे बुलाया हारां वालेया
तूने मुझे बुलाया, हारां वालेया
तेरा दर्शन पाने आया, हारां वालेया
ओ हारां वालेया, ओ कारां वालेया
ओ मेहरां वालेया, ओ संगता वालेया