सिंदूरी चोलो बजरंगबाला के लागे सोवणो
सिंदूरी चोलो बजरंगबाला के,
लागे सोवणो,
सिंदूरी चोलो बजरंगबाला के,
लागे सोवणो,
बजरंगबाला के लागे सोवणो,
बजरंगबाला के लागे सोवणो,
सिंदूरी चोलो बजरंगबाला के,
लागे सोवणो।
अंजनी मां का लाडला,
सियाराम का दास,
अंजनी मां का लाडला,
सियाराम का दास,
मन में मेरे महावीर को,
है मोटो विश्वाश,
सिंदूरी चोलो बजरंगबाला के,
लागे सोवणो।
कौन सा भारी काम जगत में,
कर ना सके हनुमान,
कौन सा भारी काम जगत में,
कर ना सके हनुमान,
पवन पुत्र सो ही दुनिया में,
को बलबुद्धि निधान जी,
सिंदूरी चोलो बजरंगबाला के,
लागे सोवणो।
दिन बंधु भक्तन हितकारी,
सर्वगुण की खान,
दिन बंधु भक्तन हितकारी,
सर्वगुण की खान,
मेरे जिसे गरीब को भी,
राखे निध की धान जी,
सिंदूरी चोलो बजरंगबाला के,
लागे सोवणो।
श्याम बहादुर बजरंगी को,
करे सदा गुणगान,
शिव भी चाकर यो चरणा को,
अर्ज़ करण की बाण जी,
सिंदूरी चोलो बजरंगबाला के,
लागे सोवणो।
सिन्दूरी चोलो बजरंगबाला के,
लागे सोवणो,
बजरंगबाला के के लागे सोवणो,
बजरंगबाला के के लागे सोवणो,
सिंदूरी चोलो बजरंगबाला के,
लागे सोवणो।
सिंदूरी चोलो बजरंगबाला के लागे सोवणो
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)