हमें भी खाटू जाना है दिल का हाल भजन
हमें भी खाटू जाना है दिल का हाल सुनाना है
खाटू जाके श्याम धनी को,
दिल का हाल सुनाना है,
खाटू जाके श्याम धनी को,
दिल का हाल सुनाना है,
हमें भी खाटू जाना है,
हमें भी खाटू जाना है।
नींद नहीं आती है बाबा,
तेरी याद सताए,
करूं जो आंखें बंद तो
सपनों में भी तू दिख जाए,
सपनों में जो रोज हैं मिलते,
उनसे मिलकर आना है,
हमें भी खाटू जाना है,
हमें भी खाटू जाना है।
मेरी हर एक सांस पर मेरे,
श्याम प्रभु का कर्जा है,
मेरे जीवन में बाबा का,
मां बाबुल सा दर्जा है,
दुनिया वाले क्या जाने,
ये रिश्ता बड़ा पुराना है,
हमें भी खाटू जाना है,
हमें भी खाटू जाना है।
राज को देके दर्शन बाबा,
बहुत बड़ा उपकार किया,
खाटू बुला के तुमने बाबा,
कितनों का उद्धार किया,
लेकर इजाजत जाते हैं फिर,
वापस भी तो आना है,
हमें भी खाटू जाना है,
हमें भी खाटू जाना है।
दिल का हाल सुनाना है,
खाटू जाके श्याम धनी को,
दिल का हाल सुनाना है,
हमें भी खाटू जाना है,
हमें भी खाटू जाना है।
नींद नहीं आती है बाबा,
तेरी याद सताए,
करूं जो आंखें बंद तो
सपनों में भी तू दिख जाए,
सपनों में जो रोज हैं मिलते,
उनसे मिलकर आना है,
हमें भी खाटू जाना है,
हमें भी खाटू जाना है।
मेरी हर एक सांस पर मेरे,
श्याम प्रभु का कर्जा है,
मेरे जीवन में बाबा का,
मां बाबुल सा दर्जा है,
दुनिया वाले क्या जाने,
ये रिश्ता बड़ा पुराना है,
हमें भी खाटू जाना है,
हमें भी खाटू जाना है।
राज को देके दर्शन बाबा,
बहुत बड़ा उपकार किया,
खाटू बुला के तुमने बाबा,
कितनों का उद्धार किया,
लेकर इजाजत जाते हैं फिर,
वापस भी तो आना है,
हमें भी खाटू जाना है,
हमें भी खाटू जाना है।
खाटू श्याम जी की भक्ति अनंत प्रेम और श्रद्धा से भरी होती है। जब भी हम बाबा श्याम को सच्चे मन से पुकारते हैं वे हमारे सब संकट हर लेते हैं। बाबा का कीर्तन भजन और जयकारे मन को शांति और आनंद से भर देते हैं। हर साल लाखों श्रद्धालु खाटू नगरी आकर उनके दरबार में शीश नवाते हैं। बाबा श्याम का नाम लेने से ही हमें शक्ति और आशीर्वाद की अनुभूति होती है। जय श्री श्याम।
Khatu Jaana Hai - Raj Pareek | Latest Khatushyam Ji Fagun Mela Bhajan | खाटू जाना है
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song :- Khatu Jaana Hai
Singer :- Raj Pareek
Singer :- Raj Pareek
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
