तू ही तू तू ही तू बम बम भोले तू ही तू
तू ही तू, तू ही तू बम बम भोले,
तू ही तू,
धरती और आकाश में भोले,
तीनों लोक में तू ही तू,
तू ही तू, तू ही तू बम बम भोले,
तू ही तू।
तन में भस्म रमाये भोला,
जटा में गंगा बहती है,
कान में कुण्डल हाथ में डमरुँ,
संग गोरा माँ रहती है,
देवी देवते नाम तेरे की,
महिमा गाते, तू ही तू,
तू ही तू, तू ही तू बम बम भोले,
तू ही तू।
रावण को लंका दे डाली,
आप बसे वीराने में,
तीन लोक बस तीनों वसाये,
आप बसे शमशान में,
नील कंठ नेत्र है तेरा,
अमरनाथ बर्फानी तू,
तू ही तू, तू ही तू बम बम भोले,
तू ही तू।
नाम तेरे की महिमा भोले,
ऋषि मुनि सब गाते हैं,
चहल दीवाना लिख कर भोले,
तेरे भजन सुनाते हैं,
जोश पे किरपा हो जाये तेरी ,
रोम रोम में भोले तू,
तू ही तू, तू ही तू बम बम भोले,
तू ही तू।तू ही तू, तू ही तू बम बम भोले,
तू ही तू,
धरती और आकाश में भोले,
तीनों लोक में तू ही तू,
तू ही तू, तू ही तू बम बम भोले,
तू ही तू।
तू ही तू भोले - Bhole Baba DJ Song ( HD VIDEO SONG ) Tu Hi Tu Bhole - Josh Bai - Top Shiv Bhajan
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)