तू दाता असि मंगते तेरे बन बन खड़े सवाली भजन
तू दाता असि मंगते तेरे बन बन खड़े सवाली भजन
तू दाता असि मंगते तेरे बन बन खड़े सवाली,
तनु दाता किसे न कहां जे असि मुड़ गये खाली,
सोने चांदी दा की मंगना,किरपा मंगिये तेरी,
पग दाता जी तेरे चरना विच लग जाए सुरति मेरी,
तू दाता असि मंगते तेरे बन बन खड़े सवाली,
तू चाहे ता मंगते दे भी सिर ते ताज लगा दे,
ना चाहे ता राजे तो भी दर दर भीख मंगा दे,
तू दाता असि मंगते तेरे बन बन खड़े सवाली,
ना सोने दा चटर चडाया ना कोई भेट ले आये,
मैं मस्ताना नाम तेरे दा मेनू होश न आये,
तू दाता असि मंगते तेरे बन बन खड़े सवाली,
मैं पापी तू बक्शन हारी अर्ज करा दर तेरे,
भरदे झोली मेरी तेनु द्यावा शाम सवेरे,
तू दाता असि मंगते तेरे बन बन खड़े सवाली,
तनु दाता किसे न कहां जे असि मुड़ गये खाली,
सोने चांदी दा की मंगना,किरपा मंगिये तेरी,
पग दाता जी तेरे चरना विच लग जाए सुरति मेरी,
तू दाता असि मंगते तेरे बन बन खड़े सवाली,
तू चाहे ता मंगते दे भी सिर ते ताज लगा दे,
ना चाहे ता राजे तो भी दर दर भीख मंगा दे,
तू दाता असि मंगते तेरे बन बन खड़े सवाली,
ना सोने दा चटर चडाया ना कोई भेट ले आये,
मैं मस्ताना नाम तेरे दा मेनू होश न आये,
तू दाता असि मंगते तेरे बन बन खड़े सवाली,
मैं पापी तू बक्शन हारी अर्ज करा दर तेरे,
भरदे झोली मेरी तेनु द्यावा शाम सवेरे,
तू दाता असि मंगते तेरे बन बन खड़े सवाली,
तू दाती असी मंगते तेरे | माता रानी की सुँदर भेंट | Mahakali musical group
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
