तूने लंका जलाई पल भर में भजन

तूने लंका जलाई पल भर में भजन

 
तूने लंका जलाई पल भर में लिरिक्स Tune Lanka jalai Pal Lryics

तुम्हे कैसे मनाऊं हनुमत मैं,
आजाओ तुम कीर्तन में,
आ जाओ तुम कीर्तन में,
तुम्हे कैसे मनाऊं हनुमत मैं,
आजाओ तुम कीर्तन में,
आ जाओ तुम कीर्तन में।

जब सीता का हरण हुआ था,
जब सीता का हरण हुआ था,
तुमने पता लगाया पल भर में,
आ जाओ तुम कीर्तन में,
तुम्हे कैसे मनाऊं हनुमत मैं
आजाओ तुम कीर्तन में,
आ जाओ तुम कीर्तन में।

जब तेरी पूंछ में आग लगाई,
जब तेरी पूंछ में आग लगाई,
तूने लंका जलाई पल भर में,
आ जाओ तुम कीर्तन में,
तुम्हे कैसे मनाऊं हनुमत मैं,
आजाओ तुम कीर्तन में,
आ जाओ तुम कीर्तन में।

जब लक्ष्मण को बाण लगा था,
जब लक्ष्मण को बाण लगा था,
तुमने पहाड़ उठाया पल भर में,
आजाओ तुम कीर्तन में,
तुम्हे कैसे मनाऊं हनुमत मैं,
आजाओ तुम कीर्तन में,
आ जाओ तुम कीर्तन में।

जब रावण संग हुए लड़ाई,
जब रवां संग हुए लड़ाई,
तुमने रावण मरवाया पल भर में,
आजाओ तुम कीर्तन में,
तुम्हे कैसे मनाऊं हनुमत मैं,
आजाओ तुम कीर्तन में।
 

तूने लंका जलाई पल भर में | बजरंगबली का बड़ा ही प्यारा भजन | HANUMANJI BHAJAN | BY SD |

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post