वो है हनुमान जी मेरे हनुमान जी भजन

वो है हनुमान जी मेरे हनुमान जी भजन

 
वो है हनुमान जी मेरे हनुमान जी भजन

जय हो जय जय हो,
बजरंग बली,
तन तो है सिंदूरी लंगोट,
जिनकी लाल है,
अंग व्रज अंग है,
हृदय में सिया राम है,
जिनका लेते ही नाम,
बन जाते है काम,
वो है हनुमान जी,
मेरे हनुमान जी।

केसरी के नंदन है,
अंजनी के लाल है,
शंकर सुवन है जो,
संकटो के काल है,
जो है पवन तनय,
जिनकी सदा है विजय,
वो है हनुमान जी,
मेरे हनुमान जी।

मंगलवार को धरती पे आये,
सबका मंगल करते जाये,
जय हो जय जय हो,
बजरंग बली।

दुर्गम काज को सुगम बनाये,
संकट मोचन जो कहलाये,
संकट मोचन जो कहलाये।

अतुलित बल और,
बुद्धि के आगर है,
शक्ति के है स्वामी,
और भक्ति के आधार है,
जो है दीनदयाल,
करे सबका खयाल,
वो है हनुमान जी,
मेरे हनुमान जी।

तन मन जिनके राम समाये,
भक्त शिरोमणि जो कहलाये,
जय हो जय जय हो,
बजरंग बली।

ना कोई मोती ना माला भाये,
केवल राम का नाम सुहाये,
केवल राम का नाम सुहाये।

चीर के जो सीना प्रभु दरश कराये,
भक्ति है अगाध जिनकी,
वरणी ना जाये,
जिनका एक पता जहाँ राम कथा,
वो है हनुमान जी मेरे हनुमान जी।

भक्तों के प्यारे राम दुलारे,
जिनकी शरण सुख मिलते है सारे,
जय हो जय जय हो बजरंग बली।

जिस पर अपनी कृपा पसारे,
दृष्टि शनि की भी उसको संवारे,
दृष्टि शनि की भी उसको संवारे।

बड़े ही अनोखे,
देखो मेरे भगवान है,
हाथों में पहाड़ जैसे,
पुष्प समान है,
मैं तो सुबह हो या शाम,
जिनका करुँ गुनगान,
वो है हनुमान जी,
मेरे हनुमान जी,
मेरे हनुमानजी,
मेरे हनुमानजी,
मेरे हनुमानजी।



Vijay Rajput~जिन के दिल मै बसते राम वो है वीर बली हनुमान(Veer Bali Hanuman)Sunil Sharma New Bhajan
 
हनुमानजी की जय-जयकार मन में ऐसी शक्ति भर देती है, जैसे हर डर और संकट पल में छू हो जाए। उनका सिन्दूरी तन, लाल लंगोट, और वज्र-सा शरीर देखकर ही मन में बल जागता है। उनके हृदय में श्रीराम और सीता बस्ते हैं, और बस उनका नाम लेने से सारे काम बन जाते हैं, जैसे कोई मंत्र हर बाधा को तोड़ दे।

केसरी नंदन, अंजनी के लाल, और शंकर के अवतार—वो संकटों का नाश करने वाले हैं। पवनपुत्र की विजय सदा निश्चित है, जैसे कोई तूफान भी उनकी शक्ति के आगे झुक जाए। मंगलवार को धरती पर आए, वो हर भक्त का मंगल करते हैं, जैसे सूरज हर सुबह उजाला बिखेरे।
 
Location~ चौधरीवास पंचमुखी बालाजी मंदिर
Staring : Vijay Rajput {7206870836}
Singer : Sunil Sharma Dhingadiya ( 8290309002 ) 
Composer : Sunil Sharma Dhingadiya 
Writer : Vijay Rajput ,Sunil sharma

इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
Next Post Previous Post