वो है हनुमान जी मेरे हनुमान जी लिरिक्स Wo Hai Hanuman Ji Lyrics

वो है हनुमान जी मेरे हनुमान जी लिरिक्स Wo Hai Hanuman Ji Lyrics

जय हो जय जय हो,
बजरंग बली,
तन तो है सिंदूरी लंगोट,
जिनकी लाल है,
अंग व्रज अंग है,
हृदय में सिया राम है,
जिनका लेते ही नाम,
बन जाते है काम,
वो है हनुमान जी,
मेरे हनुमान जी।

केसरी के नंदन है,
अंजनी के लाल है,
शंकर सुवन है जो,
संकटो के काल है,
जो है पवन तनय,
जिनकी सदा है विजय,
वो है हनुमान जी,
मेरे हनुमान जी।

मंगलवार को धरती पे आये,
सबका मंगल करते जाये,
जय हो जय जय हो,
बजरंग बली।

दुर्गम काज को सुगम बनाये,
संकट मोचन जो कहलाये,
संकट मोचन जो कहलाये।

अतुलित बल और,
बुद्धि के आगर है,
शक्ति के है स्वामी,
और भक्ति के आधार है,
जो है दीनदयाल,
करे सबका खयाल,
वो है हनुमान जी,
मेरे हनुमान जी।

तन मन जिनके राम समाये,
भक्त शिरोमणि जो कहलाये,
जय हो जय जय हो,
बजरंग बली।

ना कोई मोती ना माला भाये,
केवल राम का नाम सुहाये,
केवल राम का नाम सुहाये।

चीर के जो सीना प्रभु दरश कराये,
भक्ति है अगाध जिनकी,
वरणी ना जाये,
जिनका एक पता जहाँ राम कथा,
वो है हनुमान जी मेरे हनुमान जी।

भक्तों के प्यारे राम दुलारे,
जिनकी शरण सुख मिलते है सारे,
जय हो जय जय हो बजरंग बली।

जिस पर अपनी कृपा पसारे,
दृष्टि शनि की भी उसको संवारे,
दृष्टि शनि की भी उसको संवारे।

बड़े ही अनोखे,
देखो मेरे भगवान है,
हाथों में पहाड़ जैसे,
पुष्प समान है,
मैं तो सुबह हो या शाम,
जिनका करुँ गुनगान,
वो है हनुमान जी,
मेरे हनुमान जी,
मेरे हनुमानजी,
मेरे हनुमानजी,
मेरे हनुमानजी।


इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url