शुकराना तेरा सोणीया मैं करदी ना थक्का
शुकराना तेरा सोणीया मैं करदी ना थक्का
शुकराना तेरा सोणीया,मैं करदी ना थक्का,
तेरे बिना कोई नजर ना आवे,
वेखी दुनिया लक्खा।
जिस दिन दा लड़ फडया,
तेरा हो गई बल्ले बल्ले,
नाम तेरे दि मस्ती चढ़ी,
लौकी आखन झल्ले,
दुनिया वेखे ऐब मेरे,
मैं रहमत तेरी तक्का,
शुकराना तेरा सोणीया,
मैं करदी ना थक्का।
हर एक इच्छा पूरी हो गई,
तेरे दर पे आके,
कक्खा तो मैंनू लख बनाया,
चरणी अपने लाके,
सोनी तेरी मूर्ति नू,
मैं हर वेले ही तक्का,
शुकराना तेरा जोगिया,
मैं करदी ना थक्का।
शुकराना तेरा सोणीया,
मैं करदी ना थक्का,
तेरे बिना कोई नजर ना आवे,
वेखी दुनिया लक्खा।
SSDN:-शुकराना तेरा सोणया मैं कर दी ना थक्का | anandpur bhajan | Jai guru dev | Ssdn bhajan
SHUKAR KARA MASIHA DA || Official Video || AKASH SONU || SANJU MASIH | MATTI TEJI | ROBIN MAISH M
Worshiper - SANJU MASIH(Student of Mubarak Musical Academy)
Blessings - PASTOR ROBIN MASIH & SISTER MAMTA
Lyrics, Composition & Music - AKASH SONU
Special Thanks - PASTOR SANJE
EV MATTU & PARVEZ MASIH
Blessings - PARMJEET (MOM) & HOUSE OF GOD CHURCH WELFARE SOCIETY
Video - DEEPAK GHARU
श्रीकृष्णजी के प्रति ये शुकराना मन की गहराइयों से निकली पुकार है। उनका साथ ऐसा है कि दुनिया के लाखों रंग फीके पड़ जाते हैं, और बस उनकी ही छवि मन में बसती है। जैसे कोई प्यासा एकमात्र कुएं की ओर दौड़े, वैसे ही भक्त का दिल उनके बिना अधूरा है। जिस पल से उनका हाथ थामा, जीवन बल्ले-बल्ले हो गया। उनके नाम की मस्ती ऐसी चढ़ी कि दुनिया की हर बात छोटी लगने लगी। लोग भले ऐब गिनाएं, पर भक्त तो बस उनकी रहमत की ओर देखता है, जैसे कोई दीया सिर्फ रोशनी की ओर बढ़े। उनके दर पर हर इच्छा पूरी हो जाती है। वो मिट्टी को लाखों का मोल दे देते हैं, अपने चरणों में जगह देकर। उनकी मूर्ति की एक झलक मन को ठंडक देती है, जैसे गर्मी में ठंडा जल मिल जाए।
यह भजन भी देखिये