आज अयोध्या की गलियों में, नाचे जोगी मतवाला, अलख निरंजन खड़ा पुकारे, देखो दशरथ के द्वारे, राम राम सियाराम बोलो, बोलो राम राम सिया राम।
कांधे झोली टांगे बाबा,
हाथों में फूलों की माला, झूम झूम कर नाचे जोगी, राम के द्वारे मतवाला, पैर के घुंघरू छम छम बाजे, लेकर वैजयंती माला, अलख निरंजन खड़ा पुकारे, देखो दशरथ के द्वारे।
New Bhajan 2023
अंग भभूति रमाये जोगी, तन पे बाघाम्बर सोहे, जटा जूट वाके सर पे, सोहै भक्तों के मन को मोहे, मस्तक चंदा जटा में गंगा, गले में सर्पों की माला, अलख निरंजन खड़ा पुकारे, देखो दशरथ के द्वारे।
माता कौशल्या द्वार पर आई, अपने राम को गोद लिये, अति विभोर हो शिव योगी ने, बाल रूप के दर्शन किये, चले हैं जोगी राम नाम, कह कैलाशी शिव कैलाशी, अलख निरंजन खड़ा पुकारे, देखो दशरथ के द्वारे।
#SHRIRAMBHAJAN AAJ AYODHYA KI GALIYAN ME #SHRISHYAMBABAASHIRWAD