मेरे गिरधर तेरा सहारा है भजन
मेरे गिरधर तू ही सहारा है मेरी नैया का तू किनारा है
मेरे गिरधर तू ही सहारा है,
मेरी नैया का तू किनारा है।
मेरी आंखों में तू, मेरे ख्वाबों में तू,
मेरे दिल की धड़कन में है तू ही तू।
दीवाने तेरे प्यार में बड़ा ही बुरा हाल है,
ना होश, ना ख्याल है,
मेरी नैया का तू किनारा है।
दीदार तेरा करा दे मुझे,
मेरे सांवरे बता दे मुझे।
कहीं ना अब करार है, कहीं ना अब सुकून है,
मिलेगा मुझे सांवरा, मुझे तो ऐतबार है,
मेरी नैया का तू किनारा है।
मेरे ख्वाबों में तू, मेरी सांसों में तू,
मेरे दिल की धड़कन में बस तू ही तू।
दीवाना तेरे प्यार में बड़ा ही बुरा हाल है,
खड़ा हूं तेरे द्वार पे, ना होश है, ना ख्याल है,
मेरी नैया का तू किनारा है।
मेरी आंखों में जले तेरे ख्वाबों के दिए,
कितनी बेचैन हूं मैं श्याम से मिलने के लिए।
मेरे प्यारे कान्हा, तू जो एक बार मिले,
चैन आ जाए मुझे, जो तेरा दीदार मिले।
मसीहा मेरे, दुआ दे मुझे,
करूं मैं क्या, बता दे मुझे।
दीवाने तेरी चाह में बड़ा ही बुरा हाल है,
खड़ी हूं तेरी राह में, ना होश, ना ख्याल है,
मेरी नैया का तू किनारा है।
आई अरदास लेकर,
मन में विश्वास लेकर,
झोली भर दे तू मेरी,
आई हूं आस लेकर।
दीवाने तेरी चाह में बड़ा ही बुरा हाल है,
खड़ी हूं तेरी राह में, ना होश, ना ख्याल है,
मेरी नैया का तू किनारा है।
मेरी नैया का तू किनारा है।
मेरी आंखों में तू, मेरे ख्वाबों में तू,
मेरे दिल की धड़कन में है तू ही तू।
दीवाने तेरे प्यार में बड़ा ही बुरा हाल है,
ना होश, ना ख्याल है,
मेरी नैया का तू किनारा है।
दीदार तेरा करा दे मुझे,
मेरे सांवरे बता दे मुझे।
कहीं ना अब करार है, कहीं ना अब सुकून है,
मिलेगा मुझे सांवरा, मुझे तो ऐतबार है,
मेरी नैया का तू किनारा है।
मेरे ख्वाबों में तू, मेरी सांसों में तू,
मेरे दिल की धड़कन में बस तू ही तू।
दीवाना तेरे प्यार में बड़ा ही बुरा हाल है,
खड़ा हूं तेरे द्वार पे, ना होश है, ना ख्याल है,
मेरी नैया का तू किनारा है।
मेरी आंखों में जले तेरे ख्वाबों के दिए,
कितनी बेचैन हूं मैं श्याम से मिलने के लिए।
मेरे प्यारे कान्हा, तू जो एक बार मिले,
चैन आ जाए मुझे, जो तेरा दीदार मिले।
मसीहा मेरे, दुआ दे मुझे,
करूं मैं क्या, बता दे मुझे।
दीवाने तेरी चाह में बड़ा ही बुरा हाल है,
खड़ी हूं तेरी राह में, ना होश, ना ख्याल है,
मेरी नैया का तू किनारा है।
आई अरदास लेकर,
मन में विश्वास लेकर,
झोली भर दे तू मेरी,
आई हूं आस लेकर।
दीवाने तेरी चाह में बड़ा ही बुरा हाल है,
खड़ी हूं तेरी राह में, ना होश, ना ख्याल है,
मेरी नैया का तू किनारा है।
मेरे गिरधर तू ही सहारा है || FULL VIDEO BHAJAN - MUKUL DWIVEDI #trending #bhajan #2025 #instagram
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह मधुर भजन भी देखिये-
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
