बजरंगबली चले आना

बजरंगबली चले आना

विनती मेरी सुनके,
बजरंगबली चले आना,
मैं धरूं ध्यान तुम्हारा,
तुम बिगड़ी बना जाना,
विनती मेरी सुनके,
बजरंग बली चले आना।

तुमको समझ के अपना,
मैं मन की बताता हूँ,
सबकी सुनते हो,
सो अपनी सुनाता हूँ,
सुनने मेरी भी भगवन,
व्यथा चले आना,
मैं धरूं ध्यान तुम्हारा,
तुम बिगड़ी बना जाना,
विनती मेरी सुनके,
बजरंग बली चले आना।

तुम बिन मेरे हनुमंत,
मेरा नहीं है कोई सहारा,
जीवन सारा अपना,
मैंने चरणों में तेरे वारा,
बनके सहारा मेरा,
सदा साथ निभाना,
मैं धरूं ध्यान तुम्हारा,
तुम बिगड़ी बना जाना,
विनती मेरी सुनके,
बजरंग बली चले आना।

खता क्या हुई मुझसे,
क्यूं मुझसे है तू रूठा,
तेरी इस बेरुखी से,
देख दिल है मेरा टूटा,
भूल मेरी आकर,
बजरंगबली बता जाना,
मैं धरूं ध्यान तुम्हारा,
तुम बिगड़ी बना जाना,
विनती मेरी सुनके,
बजरंग बली चले आना।

आँखों में भरे हैं आंसू,
मेरे प्रभु तरस खाओ,
करते हो सब पे करुणा,
मुझ पे भी बरस जाओ,
मेहर करने राजीव पर,
मेरे नाथ चले आना,
मैं धरूं ध्यान तुम्हारा,
तुम बिगड़ी बना जाना,
विनती मेरी सुनके,
बजरंग बली चले आना।

विनती मेरी सुनके,
बजरंगबली चले आना,
मैं धरूं ध्यान तुम्हारा,
तुम बिगड़ी बना जाना,
विनती मेरी सुनके,
बजरंग बली चले आना।
 



मंगलवार हनुमानजी का भजन I Hanuman Tumhara Kya Kehna I New Version I LAKHBIR SINGH LAKKHA I HD Video

Next Post Previous Post