दिल की गहराइयों से आराधना करू

Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

दिल की गहराइयों से आराधना करू

दिल की गहराइयों से,
आराधना करू,
अपने सच्चे और,
जीवित प्रभु की,
दिल की गहराइयों से,
आराधना करूं।

हाल्लेलुया,
हाल्लेलुया।

सजदे मैं सर झुका के,
दिल से गीतों को गाके,
इस जीवन से,
करूँ आराधना,
जीवित बलिदान चढ़ा के,
चरणों में तेरे आके,
आंसूओं से करूँ आराधना,
दिल की गहराइयों से,
आराधना,
हाल्लेलुया,
हाल्लेलुया,
हाल्लेलुया।

तेरे दर्शन को मैं पाऊं,
सामर्थ से भरता जाऊं,
संघर्षों से ना मैं डरू,
आत्मा की आग दे मुझको
रूह पाक दे मुझको,
महिमा में तेरी मैं चलू,
दिल की गहराइयों से,
आराधना,
हाल्लेलुया हाल्लेलुया,
हाल्लेलुया।

तेरे चरणों में हम आते है,
सारा आदर तुझको देते है,
तेरे चरणों में झुक जाते है प्रभु।

हाल्लेलुया हाल्लेलुया,
हाल्लेलुया, हाल्लेलुया।

दिल की गहराइयों से,
आराधना करू,
अपने सच्चे और,
जीवित प्रभु की।



Dil ki Gehrayion | Ritu Shahi - HOW Worshipers
Next Post Previous Post