हैप्पी बर्थडे टू यू श्री राम के पुजारी Happy Birthday To You Shri Ram Ke Pujaari
हैप्पी बर्थडे टू यू श्री राम के पुजारी, हैप्पी बर्थडे टू यू श्री राम के पुजारी, दे रही बधाई तुम्हे ये दुनिया सारी, हैप्पी बर्थडे टू यू श्री राम के पुजारी।
धन्य हो गए केसरी पुत्र तुमसा पाकर, धन्य हो गयी अंजनी मां तुमको खिला कर, धन्य हुए श्री राम देख तुमरी सेवादारी, हैप्पी बर्थडे टू यू श्री राम के पुजारी, हैप्पी बर्थडे टू यू श्री राम के पुजारी।
शक्ति पे बालाजी तेरी शक है ना शंका, कलयुग में बाजे है तेरे नाम का डंका, भक्तों की भीड़ दर पे रहती है भारी, हैप्पी बर्थडे टू यू श्री राम के पुजारी, हैप्पी बर्थडे टू यू श्री राम के पुजारी।
हनुमान जयंती भगवान हनुमान जी के जन्मदिवस है। वे राम भक्त, संकटमोचन और बजरंगबली के नाम से प्रसिद्ध हैं। इस दिन हम हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ करते हैं और मंदिरों में विशेष पूजा की जाती है। हम उपवास रखते हैं, हनुमान जी को चोला चढ़ाते हैं, और लाल फूल, सिंदूर आदि अर्पित करते हैं। वे अष्ट सिद्धि और नव निधियों के दाता हैं। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से भय, रोग और कष्ट दूर होते हैं। जय श्री राम।
Hanuman Birthday Song | Happy Birthday To You Shri Ram Ke Pujari | Riyaz Hindustani | New Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।