भक्ति का रस तू पिला दे हमको भजन

भक्ति का रस तू पिला दे हमको भजन

भक्ति का रस तू पिला दे हमको,
मस्ती का रंग चढ़ा दे,
श्री चरणों में नमन करें माँ,
आ कर तेरे आंगन में,
डूब जाएं भक्ति के रंग में,
झूमें तेरे आंगन में,
भक्ति का रस तू पिला दे हमको,
मस्ती का रंग चढ़ा दे।

रंग हो गुलाब और,
अबीर उसमें डाला,
चुनरी जैसा लाल,
और किनारी गोटे वाला,
मैया भक्तों को रंग दे ऐसे रंग में,
भक्ति का भक्ति का,
भक्ति का रस तू पिला दे हमको,
मस्ती का रंग चढ़ा दे,
भक्ति का रस तू पिला दे हमको।

ऐसा रंग चढ़े मैया,
जो रंग कभी ना छूटे,
खुशियों के रंगों की मैया,
तार कभी ना टूटे,
मैया भक्तों को रंग दे ऐसे रंग में,
भक्ति का रस तू पिला दे हमको,
मस्ती का रंग चढ़ा दे माँ,
भक्ति का रस तू पिला दे हमको।

माँ तेरे दरबार की कृपा,
सारे जग पर बरसे,
होली के पावन रंगों से,
सबका जीवन चमके,
मैया भक्तों को रंग दे ऐसे रंग में,
भक्ति का रस तू पिला दे हमको,
मस्ती का रंग चढ़ा दे माँ,
भक्ति का रस तू पिला दे हमको।

ऐसी होरी रचे,
तेरे दरबार में ओ मैया,
वृंदावन से दौड़े दौड़े,
आयें कृष्ण कन्हैया,
मैया खेलें रास कन्हैया,
माँ तेरे आंगन में,
मैया नाचे ता ता थइया,
माँ तेरे आंगन में,
मैया नाचे बंसी बजैया,
माँ तेरे आंगन में,
सभी झूमें नाचें गायें,
माँ तेरे आंगन में,
हो बाजे ढोलक झांज मजीरा,
माँ तेरे आंगन में,
भक्ति का रस तू पिला दे हमको,
मस्ती का रंग चढ़ा दे।

भक्ति का रस तू पिला दे हमको,
मस्ती का रंग चढ़ा दे,
श्री चरणों में नमन करें माँ,
आ कर तेरे आंगन में,
डूब जाएं भक्ति के रंग में,
झूमें तेरे आंगन में,
भक्ति का रस तू पिला दे हमको,
मस्ती का रंग चढ़ा दे।


भक्ती का रस तू पिला दे ॥ Live Aarti From Maa Vaishno Devi Ji ॥ भक्ती TV
इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.

यह भजन भी देखिये 
Next Post Previous Post