भक्तों से कह रहे राम मंदिर बने इसी नगरी

भक्तों से कह रहे राम मंदिर बने इसी नगरी में

अरे भक्तों से कह रहे राम,
मंदिर बने इसी नगरी में,
अरे भक्तों से कह रहे राम,
मंदिर बने इसी नगरी में।

तुम यह ना समझना भक्तों,
हम बिना गांव के होंगे,
अरे अयोध्या हमारा गांव,
मंदिर बने इसी नगरी में,
अरे भक्तों से कह रहे राम,
मंदिर बने इसी नगरी में।

तुम रामलला को लाओ,
और मंदिर यही बनाओ,
अरे संतों की सुनो पुकार,
मंदिर बने इसी नगरी में,
अरे भक्तों से कह रहे राम,
मंदिर बने इसी नगरी में।

मेरा मंदिर यहीं बनाओ,
सारे जग में खुशी मनाओ,
अरे सब बोलो जय जय कार,
मंदिर बने इसी नगरी में,
अरे भक्तों से कह रहे राम,
मंदिर बने इसी नगरी में।

श्रीराम की ध्वनि वेदों में,
और गूंज रही घर घर में,
अरे हर दिल की यही पुकार,
मंदिर बने इसी नगरी में,
अरे भक्तों से कह रहे राम,
मंदिर बने इसी नगरी में।

यह कोर्ट फैसला आया,
पांचों जजों ने बांच सुनाया,
अरे तुम धीर धरो नर नार,
मंदिर बने इसी नगरी में,
अरे भक्तों से कह रहे राम,
मंदिर बने इसी नगरी में।

सब धर्म एक ही जावे,
मंदिर की खुशी मनावे,
अरे सब बोले सीता राम,
मंदिर बने इसी नगरी में,
अरे भक्तों से कह रहे राम,
मंदिर बने इसी नगरी में।
 




#Latest#Viral Ram Mandir Song बहुत सुन्दर भजन जरूर सुने !!भक्तो से कह रहे राम मंदिर बने इसी नगरी में

Next Post Previous Post