धन्य धन्य तुझको प्रभु

धन्य धन्य तुझको प्रभु

धन्य धन्य तुझको प्रभु,
हम कहते बारम्बार,
अन्धियारे जीवन में हमारे,
प्रेम का दीप जलाया।

पाप कपट सब दूर हुए,
हृदय में तेज जगाया,
तेरी होवे जय जयकार प्रभु,
हम कहते बारम्बार।

पर्वत तेरी शान बताते,
सागर प्रेम तिहारा,
चाँद सितारों में जो देखा,
पाया रुप तिहारा।

सब जीवन के आधार प्रभु,
हम कहते बारम्बार,
कृपा दीनदयाल करो,
अब द्वार तिहारे आए।

आत्मदान बलिदान करें हम,
कब से आस लगाए,
तेरी महिमा अपरम्पार,
प्रभु हम कहते बारम्बार।


DHANYA DHANYA TUJHKO | FILADELFIA MUSIC | HINDI CHRISTIAN SONG

Next Post Previous Post