धन्यवाद स्तुति गाये हालेलुयाह स्तुति गाये
धन्यवाद स्तुति गाये हालेलुयाह स्तुति गाये
धन्यवाद स्तुति गाये,हम अपने प्रभु की स्तुति गाये,
हालेलुयाह स्तुति गाये,
हम अपने प्रभु की स्तुति गाये।
अच्छा है भला है,
मेरा येशु अच्छा है,
मेरे लिए पर्याप्त है।
यरीहो जैसी बाधाएं हो,
अगुवाई येशु करेगा,
डरेंगे नहीं घबराएंगे नहीं,
स्तुति से हम जय पायेंगे।
लाल समुन्दर,
जैसी अजमाईस हो,
येशु तेरे आगे चलेगा,
विश्वास से आगे बढ़ो तुम,
समुद्र मै रास्ते खुलेंगे।
शरीर प्राण और आत्मा भी,
मुश्किल में पड़ जायेंगे तो,
स्तुति गीतों को गाने से,
प्रभु से सामर्थ मिलेगा
Dhanyawad Stuti Gaye | धन्यवाद स्तुति गाये | Christian song