दुखों ने घेर लिया भक्त तेरा घबराया है
दुखों ने घेर लिया भक्त तेरा घबराया है
दुखों ने घेर लिया,भक्त तेरा घबराया है,
जय जय माँ,
मैया खोल दे दरवाजा,
तेरा सेवक आया है,
मैया खोल दे दरवाजा,
तेरा सेवक आया है,
दुखो ने घेर लिया,
भक्त तेरा घबराया है।
तेरे दर दा रस्ता भूला,
क्या अनहोनी होई,
क्या अनहोनी होई,
चारो ओर अन्धेरा छाया,
माँ आज बचा ले कोई,
आज बचा ले कोई
तुझे सबने दीन दयालु,
तारनहार बताया है,
मैया खोल दे दरवाजा,
तेरा सेवक आया है,
दुखो ने घेर लिया,
भक्त तेरा घबराया है।
गहरा ससांर समुन्द्र,
जीवन नाव पुरानी,
जीवन नाव पुरानी,
डगमग डगमग डोल रही है,
सुन ले मात भवानी,
सुन ले मात भवानी,
सब पापीयो का बेड़ा,
तुने पार लगाया है,
मैया खोल दे दरवाजा,
तेरा सेवक आया है,
दुखो ने घेर लिया,
भक्त तेरा घबराया है।
कर आये पाप पुराने माँ,
अब तो बनो सहाई,
अब तो बनो सहाई,
भाई बन्धु कुटुंब कबीला,
सभी ने आँख दिखाई,
सभी ने आँख दिखाई,
अब तेरा सहारा मैया,
तीनो लोको ने पाया है,
मैया खोल दे दरवाजा,
तेरा सेवक आया है,
दुखो ने घेर लिया,
भक्त तेरा घबराया है।
दुखो ने घेर लिया भगत तेरा घबराया है माता वैष्णो देवी भजन । लेटेस्ट भजन