इम्मानुएल प्रभु साथ है कल और आज हमेशा

इम्मानुएल प्रभु साथ है कल और आज हमेशा

इम्मानुएल प्रभु साथ है,
कल और आज हमेशा है,
खुश हो यीशु आया है,
राजा वह हमारा है।

पाप से बचाने,
को नया जीवन,
देने को संग में रहने को,
आज़ाद करने को,
आबाद करने को,
वह आया हमारे पास।

महिमा का राजा है ज्योति,
जगत की पराक्रमी परमेश्वर,
उद्धार वही है जीवन वही है,
शांति का राजा है।
 



EMMANUEL | New Hindi Christmas Song 2020 | FILADELFIA MUSIC

Next Post Previous Post