नौ दिन मैया आएगी घर घर में बस जाएगी

नौ दिन मैया आएगी घर घर में बस जाएगी

नौ दिन मैया आएगी,
घर-घर में बस जाएगी,
बिगड़ी खूब बनाएगी,
अपने दिल को ज़रा थाम लो,
शेरावाली का तुम नाम लो,
नव दिन प्यार लुटाएगी,
सबका साथ निभाएगी,
बिगड़ी खूब बनाएगी,
अपने दिल को ज़रा थाम लो,
शेरावाली का तुम नाम लो।।

आएगी माँ घर पे जो तेरे,
फूलों से आंगना सजा देना,
भक्ति भाव की मन में बावरे,
माँ की ज्योति जला लेना,
ज्योति में माँ आएगी,
घर की हर एक पीड़ा को,
पल में वो हर जाएगी,
अपने दिल को ज़रा थाम लो,
शेरावाली का तुम नाम लो।।

उजले कलश भर गंगाजल,
चरणों को माँ के धुला लेना,
धूप दीप संग चंदन तिलक,
आसन पे भोग सजा देना,
मैया खुश हो जाएगी,
तेरे घर की बगिया को,
फिर रोशन कर जाएगी,
अपने दिल को ज़रा थाम लो,
शेरावाली का तुम नाम लो।।

नौ दिन मैया आएगी,
घर-घर में बस जाएगी,
बिगड़ी खूब बनाएगी,
अपने दिल को ज़रा थाम लो,
शेरावाली का तुम नाम लो,
नव दिन प्यार लुटाएगी,
सबका साथ निभाएगी,
बिगड़ी खूब बनाएगी,
अपने दिल को ज़रा थाम लो,
शेरावाली का तुम नाम लो।।


नवरात्रि भजन | नौ दिन मेरे घर आना जगदम्बे मैया | Mata Bhajan | Navratri Bhajan | Pardeep Panchal

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post