कैसी आ रही बहार सत्संग में

कैसी आ रही बहार सत्संग में

कैसी आ रही बहार सत्संग में,
बहना तुम चलो साथ सत्संग में,
कैसी आ रही बहार सत्संग में,
बहना तुम चलो साथ सत्संग में।

पहली सखी से यूं उठ बोली,
बहना तुम चलो साथ सत्संग में,
या सत्संग में हम नहीं जायेंगे,
मेरी लड़ रही सास सत्संग में,
कैसी आ रही बहार सत्संग में।

दूजी सखी से यूं उठ बोली,
बहना तुम चलो साथ सत्संग में,
या सत्संग में हम नहीं जायेंगे,
हमारे लड़ रहे भरतार सत्संग में,
कैसी आ रही बहार सत्संग में।

तीजी सखी से यूं उठ बोली,
बहना तुम चलो साथ सत्संग में,
या सत्संग में हम नहीं जायेंगे,
हमारे रो रहे नंदलाल सत्संग में,
कैसी आ रही बहार सत्संग में।

चौथी सखी से यूं उठ बोली,
बहना तुम चलो साथ सत्संग में,
या सत्संग में हम नहीं जायेंगे,
हमारे आ गए रिश्तेदार सत्संग में,
कैसी आ रही बहार सत्संग में।

पांचवी सखी से यूं उठ बोली,
बहना तुम चलो साथ सत्संग में,
या सत्संग में हम नहीं जायेंगे,
हमें चल रहा बुखार सत्संग में,
कैसी आ रही बहार सत्संग में।

सत्संग सुन मैं घर को आई,
पांचो खड़ी बतलाए गलियन में,
थोड़ा प्रसाद बहना हमको भी देना,
यह प्रसाद बहना तुम्हें ना मिलेगा,
तुम री लड़ रही सांस सत्संग में,
तुमरे आ गए भरतार सत्संग,
तुम्हारे रोवे नंदलाल सत्संग में,
तुम्हारे आ गए रिश्तेदार सत्संग में,
तुम्हें चल रहा बुखार सत्संग,
यह प्रसाद बहना उसी को मिलेगा,
जो जायेगी मेरे साथ सत्संग में।
 




KAISI AA RAHI BAHAR SATSANG ME|कैसी आ रही बहार सत्संग में | #SHRISHYAMBABAASHIRWAD

Next Post Previous Post