मेरा भोलेनाथ ऐसा भक्तों का रखवाला

मेरा भोलेनाथ ऐसा भक्तों का रखवाला हैं 

मेरा भोलेनाथ ऐसा,
भक्तों का रखवाला हैं,
सचमुच में भोला भाला है,
मेरा भोलेनाथ ऐसा,
भक्तों का रखवाला है।

है भांग का सरिया,
कैलाश का वसिया,
रमिया राम रंग का,
है चन्द्र मस्तक पर,
गले में है विषधर,
है धारक गंग का,
शरणागत की प्रेम भक्ति का,
यही देव मतवाला है,
सचमुच में भोला भाला है,
मेरा भोलेनाथ ऐसा,
भक्तों का रखवाला है।

संसार की सारी माया,
समाई है शिव के झोले में,
खुद के लिए कुछ ना,
भक्तो को सब कुछ,
हां यह शिव के जान में,
ऐसा वरदानी,
यह गौर मैया का घरवाला है,
सचमुच में भोला भाला है,
मेरा भोलेनाथ ऐसा,
भक्तों का रखवाला है।

विजया की उमंग,
धतूरे की तरंग,
नयन भये रतनारे,
भजे पैर घुंघरू,
संग बाजता डमरू,
भये सब मतवारे,
भक्तो का प्रतिपाल,
जिसने हर बाधा को टाला है,
सचमुच में भोला भाला है,
मेरा भोलेनाथ ऐसा,
भक्तों का रखवाला है।
 


Mera Bholenath Aisa Bhakto Ka Rakhwala [Full Song] Mera Bhole Nath | New Bhajan 2017

Next Post Previous Post