मुरली वाले श्याम तेरे हम दीवाने भजन

मुरली वाले श्याम तेरे हम दीवाने भजन

मुरली वाले श्याम तेरे हम दीवाने हो गए,
हम दीवाने हो गये तेरे हम दीवाने हो गये,
तेरे मेरे इष्ट के सब सपने सुहाने हो गये,

श्याम तेरी हर अधा पे दिल मेरा मिटता गया,
दूरियां कम हो गई हर फासला मिटता गया,
श्याम तेरी याद अब दिल के गराने हो गये,
मुरली वाले श्याम तेरे हम दीवाने हो गए.........

दिल ने तेरी याद को दिलबर बना के पूजा जू,
मीन तडपे  जल बिना जो जल बिना मुर्दा जो,
दिल को आरजू तेरी जो जिन्दताराने हो गए,
मुरली वाले श्याम तेरे हम दीवाने हो गए....

हम ने तेरी याद को दिल में वसा के रख लिया,
तेरी भक्ति का मजा अब आत्मा ने चख लिया,
इसके तुमने जो किया हम तो दीवाने हो गए,

सांसे तेरी आस तेरी साथ भी तेरा मिले,
संजय गोयल भी है तेरा खाटू के में आ मिले,
सखावत नन्द राज तेरे हम दीवाने हो गए,
मुरली वाले श्याम तेरे हम दीवाने हो गए



मुरली वाले श्याम तेरे हम दीवाने हो गए | Shyam Bhajan | Dinesh Shekhawat | Murli Wale Shyam ( HD)

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Murli Wale Shyam
Singer: Dinesh Shekhawat ( 9660692085, 9991082061)
Music: M.G. Bros ( Rewadi)
Lyricist: Nandram Alwariya ( 9602341477, 9413821477)
Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post