मेरे हनुमान का तो काम ही निराला है लिरिक्स Mere Hanuman Ka Kaam Lyrics

मेरे हनुमान का तो काम ही निराला है लिरिक्स Mere Hanuman Ka Kaam Lyrics

मेरे हनुमान का तो,
काम ही निराला है,
मेरे हनुमान का तो,
काम ही निराला है,
राम का दुलारा,
मैया अंजनी लाला है।

अतुलितबलधामं,
हेमशैलाभदेहं,
दनुजवनकृशानुम,
ग्यानिनामअग्रगण्यं,
सकल गुण निधानं,
वानरानामधीशं,
रघुपति प्रिय भक्तं,
वातजातं नमामि।

श्री तुलसीदास जु के पद,
कमल मैं बारम्बार मनाऊँ,
गुण गाउँ श्री राम जी के,
श्री हनुमत होव सहाय।

मेरे हनुमान का तो,
काम ही निराला है,
राम का दुलारा,
मैया अंजनी लाला है।

लाल सिंदूर इसे,
बड़ा प्यारा लगे,
लाल चोले में मेरा,
बाबा न्यारा लागे,
मेरा बजरंगी राम,
नाम का मतवाला है,
राम का दुलारा,
मैया अंजनी लाला है,
मेरें हनुमान का तो,
काम ही निराला है,
राम का दुलारा,
मैया अंजनी लाला है।

मंगल को जन्मे,
मंगल है करते,
बड़े बड़े भूत प्रेत भी,
हनुमत से डरते,
सारे भक्तो का ये,
बजरंगी रखवाला है,
राम का दुलारा,
मैया अंजनी लाला है,
मेरें हनुमान का तो,
काम ही निराला है,
राम का दुलारा,
मैया अंजनी लाला है।

दुखो को दूर करे,
सारे संकट को हरे,
जो भी आये दर पे,
झोली खुशियो से भरे,
सारे संकट को इसने,
पल ही भर में टाला है,
राम का दुलारा मैया,
अंजनी लाला है,
मेरें हनुमान का तो,
काम ही निराला है,
राम का दुलारा मैया,
अंजनी लाला है।

मेरे हनुमान का तो,
काम ही निराला है,
राम का दुलारा मैया,
अंजनी लाला है।
 



मेरे हनुमान का काम निराला है | निशु भारद्वाज गोपी जी | Biggest Hit Hanuman ji Bhajan 2019 |Sonotek

Latest Bhajan Lyrics
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url