मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो

मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो


Latest Bhajan Lyrics

आओ मेरी सखियो,
मुझे मेहँदी लगा दो,
मेहँदी लगा दो,
मुझे सुन्दर सजा दो,
मुझे श्याम सुन्दर की,
दुल्हन बना दो।

सतसंग में मेरी बात चलायी,
सतगुरु ने मेरी किनी सगाई,
उनको बूला के,
हथलेवा तो करा दो,
मुझे श्याम सुन्दर की,
दुल्हन बना दो।

ऐसी ओढूं चुनरी जो,
रंग नाही छूटे,
ऐसा वरु दूल्हा जो,
कबहू ना छूटे,
अटल सुहाग वाली,
बिंदिया लगा दो,
मुझे श्याम सुन्दर की,
दुल्हन बना दो।

ऐसी पहनू चूड़ी जो,
कबहु ना टूटे,
प्रेम प्रीती धागा,
कबहु ना छूटे,
आज मेरी मोतियों से,
मांग तो भरा दो,
सूंदर सजा दो मुझे,
मेहँदी तो लगा दो,
मुझे श्याम सुन्दर की,
दुल्हन बना दो।

भक्ति का सुरमा मैं,
आंख में लगाऊंगी,
दुनिया से नाता तोड़ मैं,
उनकी हो जाऊंगी,
सतगुरु को बुला के,
फेरे तो पडवा दो,
मुझे श्याम सुन्दर की,
दुल्हन बना दो।

बाँध के घुंघरू मैं,
उनको रीझाऊंगी,
ले के इक तारा मैं,
श्याम श्याम गाऊँगी,
सतगुरु को बुला के,
बिदा तो करा दो,
मुझे श्याम सुन्दर की,
दुल्हन बना दो।
 


Next Post Previous Post